यूपी जनर्लिस्टस एसोसिएशन(उपजा) द्वारा पत्रकार की हत्या के विरोध में जिलाधिकारी को दिया गया ज्ञापन

0
603

पत्रकार सुरक्षा कानून, मीडिया काउंसिल, मीडिया कमीशन के गठन की मांग
नेशनल जर्नलिस्ट्स रजिस्टर बनाने की भी मांग

ब्यूरो रिपोर्ट – नवनीत दीक्षित

सीतापुर जिस तरह से प्रदेश में पत्रकारों पर विभिन्न जिलों में लगातार हमले तथा पत्रकारों पर अनुचित तरीके से दबाव बनाकर केस फाइल किया जा रहा है तथा अभी गाजियाबाद के वरिष्ठ पत्रकार विक्रम जोशी की जिस प्रकार से निर्मम हत्या कर दी गई उसी संबंध में आज सीतापुर के यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल उपाध्यक्ष अमित सक्सेना , संदीप श्रीवास्तव सचिव नवनीत दीक्षित के द्वारा जिलाधिकारी सीतापुर को प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन सौपा और मांग की वरिष्ठ पत्रकार विक्रम जोशी के हमलावरों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जाए बताया जा रहा है कि
वरिष्ठ पत्रकार विक्रम जोशी द्वारा विगत 16 जुलाई 2020 को स्थानीय पुलिस से छेड़खानी के आरोप में नामजद तहरीर दिए जाने के बावजूद पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज न करने पर 17 जुलाई 2020 को उनके मासूम बेटियों के सामने अज्ञात हमलावरों द्वारा जानलेवा हमला तथा उनकी गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई उसके संबंध में सीतापुर के उपजा संगठन के पत्रकार साथियों में भारी रोष व्याप्त है तथा घटना की निंदा करते हुए शासन प्रशासन से मांग की
सम्पूर्ण देश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए
शहीद विक्रम जोशी के परिजनों को एक करोड़ रुपये किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए
पत्रकार के हत्या अभियुक्तों को गिरफ्तार कर फांसी की सजा दी जाए और मृतक के परिजनों की सुरक्षा की जाए तथा उत्तर प्रदेश के सभी पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए
पत्रकार उत्पीड़न की शिकायत होने पर तुरंत कार्यवाही न करने पर अधिकारियों के विरुद्ध शासन प्रशासन स्तर पर जांच की जाए तथा दोषी पाए जाने पर कार्यवाही की जाए क्योंकि पत्रकार उत्पीड़न की शिकायत होने के बाद तुरंत कार्रवाई न होने पर नामजद ऐसी वारदात करने में संकोच नहीं करते हैं इस मौके पर पत्रकार अनिल विश्वकर्मा , विनोद यादव , अर्पित सिंह, निखिल अवस्थी ,सुमित गुप्ता ,अम्बुज बाजपेई आदि लोग शामिल रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here