रायबरेली: मतदान में उत्साह, धांधली की शिकायतों के बीच अब तक 23.87 प्रतिशत मत पड़े

0
94
रायबरेली। पंचायत चुनाव में गुरुवार को हो रहे चुनाव में 3594 बूथों पर मतदान हो रहा है। पूर्वाह्न 11 बजे तक कुल 23.87 प्रतिशत मतदान हो चुका था। सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान अब धीरे—धीरे तेज हो रहा है।सुबह 10 बजे तक 12 प्रतिशत मतदान हो चुका था।
 लोगों का उत्साह काफी देखने को मिल रहा है। कड़ी सुरक्षा के बीच कई मतदेय स्थलों पर लंबी लंबी कतारें लगी हुई है। मतदान के दौरान कई बूथों पर धांधली की सूचना है,  जिस पर सेक्टर मजिस्ट्रेट ने पहुंचकर सुलझाया।
 कोटिया चित्रा के बूथ संख्या 55 पर युवक ने विपक्षियों पर फर्जी वोट की शिकायत करते हुए जान से मारने की धमकी दी, जिस पर प्रशासन ने उसे हिरासत में लिया है।
 इस चुनाव में 21 लाख 19 हज़ार मतदाता गांव की सरकार चुनने जा रहे हैं। ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, प्रधान व जिला पंचायत सदस्य के कुल 14761 पदों के सापेक्ष करीब 26 हज़ार से ज्यादा उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। हालांकि पांच प्रधान पदों के उम्मीदवारों के असमायिक निधन से इनपर मतदान स्थगित होने की भी ख़बर है।
 पंचायत चुनावों में कड़ी व्यवस्था की बाबत सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट लगातार दौड़ा कर रहे हैं। जिले भर में 155 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 24 जोनल मजिस्ट्रेट अपने अपने क्षेत्रों में मतदान केंद्रों का दौरा कर रहे हैं और पीठासीन अधिकारियों से लगातार संपर्क में बने हुए हैं। संवेदनशील बूथों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। कुल 423 संवेदनशील,425 अति संवेदनशील और 199 बूथों को अति संवेदनशील प्लस कैटेगरी में रखा गया है। इन पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात करते हुए खास निगरानी की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here