अनजान बुखार की शिकार ग्रामीण, ग्रामीण में है दहशत

0
181

फ़िरोज़ाबाद : फ़िरोज़ाबाद जिले के ग्रामीण इलाकों में बीमारी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है.यहां के गांव नगला अमान में बुखार से 50-60 ग्रामीण बीते चार दिन से पीड़ित है.कोविड की तीसरी लहर की दहशत के बीच बुखार आने से ग्रामीण काफी परेशान है हालांकि शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर ब्लड के नमूने लिए साथ ही ग्रामीणों को बुखार की दवा भी बांटी

 फ़िरोज़ाबाद जिले के ग्रमीण अंचलों बीते एक माह से वायरल फीवर के कारण सरकारी और निजी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ देखी जा सकती है.ज्यादातर मरीजों को सर्दी,जुकाम सिरदर्द, बदन दर्द और बुखार की शिकायत है.सबसे पहले मरीज को बदनदर्द होता है जो धीरे धीरे बुखार में तब्दील हो जाता है. बुखार के बढ़ते मामलों से मरीज काफी परेशान है क्योंकि उन्हें कोविड की तीसरी लहर का डर सता रहा है.इस समय नारखी इलाके के गांव नगला अमान के ग्रामीण की इस वायरल फीवर की चपेट में है.यहां के लोगों की माने तो गांव में 50 से 60 लोग बुखार की चपेट में है.गांव में पिछले आठ दिनों से यह बीमारी फैली हुई है.ग्रामीणों की शिकायत पर शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंची और बुखार से पीड़ित मरीजों को दवाइयों का वितरण किया साथ ही उनके ब्लड के नमूने लिए.ग्रामीणों की कोरोना की जांच भी की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here