IPL 2021: विराट कोहली और एमएस धोनी आज होंगे आमने सामने, शारजाह में होगा मैच

0
290

नई दिल्ली: आईपीएल 2021 में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला होने वाला है। पिछले साल आईपीएल में अपना शानदार प्रदर्शन दिखाने वाले कप्तान विराट कोहली से अब दर्शकों की उम्मीदें और भी ज़्यादा बढ़ गई है। आज के मैच में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली आमने-सामने होंगे। दरअसल, ये मैच इन दोनों टीमों के बीच शाम साढे सात बजे से खेला जाएगा। बता दें की विराट कोहली का कप्तान के तौर पर ये आखिरी आईपीएल सीजन है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की टीम पिछले मैच की ज़बरदस्त हार को भुलाकर शुक्रवार को महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ वापिस लय में लौटने की कोशिश करेगी। अब ये तय है की आरसीबी जहां एक बार फिर से नए सिरे से शुरुआत करेगी। तो वहीं अगर हम दुसरी टीम के बारे में बताए तो चेन्नई ने रविवार को चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ मनोबल बढ़ाने वाली जीत दर्ज की थी।

आईपीएल के इतिहास में अभी तक इन दोनों टीमों का लगभग 27 बार मुकाबला हो चूका हैं। वहीँ, चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा इस बार भारी दिखाई दे रहा है। आईपीएल में चेन्नई ने कुल 17 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं दूसरी तरफ आरसीबी को सिर्फ 9 मैचों में जीत मिली है। लेकिन एक मैच का कोई भी रिज़ल्ट सामने निकल कर नहीं आया है। वहीं बैंगलोर के खिलाफ पिछले 11 मुकाबलों में से चेन्नई ने 11 मैच जीते हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की प्लेइंग इलेवन जिसमें विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, केएस भारत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, वनिन्दु हसरंगा, काइल जैमीसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल और नवदीप सैनी शामिल हैं। चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- फाफ डू प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान), ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और जोश हेजलवुड।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here