दिल्ली में भारी बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

0
156

नई दिल्ली: दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई जगह पर जलभराव के वजह से ट्रैफिक जाम हो गया है। जिससे लोगों को दफ़्तर और अन्य जगहों पर जाने में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। भारी बारिश के चलते दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जलभराव हो गया है। इसकी वजह से कई फ्लाइट्स को जयपुर और अहमदाबाद डायवर्ट कर दिया गया है।

बता दें, दिल्ली में भारी बारिश और तेज हवाओं से तापमान में गिरावट देखा गया है। दिल्ली का तापमान सामान्य से 3 से 4 डिग्री नीचे पहुंच गया है। दिल्ली में इस महीने अब तक हुई बारिश दीघार्वधि के औसत से ज्यादा रही है। बता दें कि दिल्ली शहर में जहां 09 सितंबर तक 129.1 मिमी बारिश हुई, वहीं सामान्य अवधि में 56.8 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। आईएमडी ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली में हवाएं उत्तर-पूर्व की ओर से करीब 14.7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं। इस बीच राजधानी के अधिकतर स्थानों पर वायु गुणवत्ता फिर से स्वास्थ्य के लिए हानिकारक स्थिति में पहुंच गई है। राजधानी के वजीरपुर और आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक क्रमश: 162 और 151 पर रहा।

मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को भी दिल्ली-एनसीआर में हल्की से तेज बारिश होने का अनुमान है। इसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक दिल्ली, हरियाणा और UP के कई इलाकों में आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here