मोटर साइकिल की मांग पूरी न होने पर दिया तीन तलाक

0
1202
लखीमपुर-खीरी । मोदी सरकार द्वारा तीन तलाक को लेकर बनाए गए सख्त कानून के बावजूद तीन तलाक के मामले अभी थमते हुए दिखाई नहीं दे रहे। एक ताजा मामला बुधवार की दोपहर निघासन थाना क्षेत्र से गांव सरैंचा पैला से सामने आया है, जहां मोटरसाइकिल की मांग पूरी न होने के चलते शौहर ने तीन तलाक दे दिया।  पीड़िता थाने पहुंची तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव पतरासी निवासी वजहुद्दीन की बेटी तहसीन बानो की शादी करीब दो साल पहले नीमगांव थाना क्षेत्र के गांव सिरैंया पैला निवासी जलीस खान से हुआ था। पीड़िता के पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज भी दिया था। उसके बाद से जलीस मोटर साइकिल की मांग कर रहा था, जिसे तहसीन बानो का पिता पूरा नहीं कर पा रहा था। इसी से नाराज होकर जलीस खान ने तहसीन बानो को तीन तलाक दे दिया, जिसके बाद पीड़िता अपनी शिकायत लेकर बुधवार की दोपहर नीमगांव थाने पहुंची। मामले पर जानकारी देते हुए थाना प्रभारी गौरी शंकर पाल ने बताया कि प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है। पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है, जिसके उपरांत प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here