लार्वा निरोधक दवा के छिड़काव के साथ ही लोगों को किया जागरूक:- कैनविज टाइम्स

0
877

लार्वा निरोधक दवा के छिड़काव के साथ ही लोगों को किया जागरूक:- कैनविज टाइम्स

लखनऊ। (वहाब उद्दीन सिद्दीक़ी) बारिश का मौसम शुरू होते ही जल जनित बीमारियों का आना स्वभाविक है जिसकी रोकथाम के लिए हर वर्ष नगर निगम उचित प्रबंध करता है शहर में जल जनित बीमारियों को रोकने के लिए लार्वा निरोधक दवा का छिड़काव व फागिंग तथा साफ-सफाई आदि करा कर इस पर नियंत्रण किया जाता है। लखनऊ नगर निगम के नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार रावत ने बताया की नगर निगम लखनऊ एवं जिला मलेरिया अधिकारी लखनऊ के नेतृत्व में वेक्टर जनित रोगों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु एक दल ने रूचि खंड, रश्मि खंड, आशियाना में भ्रमण किया तथा वहां के निवासियों को वेक्टर जनित रोगों के बारे में जानकारी दी। इस संबंध में विशेष रूप से जगहा-जगहा लोगों को इकट्ठा कर स्वास्थ्य शिक्षा देते हुए बताया गया वेक्टर जनित रोग क्या हैं तथा कैसे वह इन बीमारियों से अपना बचाव करें। क्षेत्र में जांच के दौरान लगभग 80% घरों में गमलों में तथा कूलर में डेंगू का लार्वा पाया गया। जिसके बाद तत्काल निरोधात्मक कार्रवाई कूलर व टंकियों का पानी पलटवाया गया तथा उन्हें सलाह दी गई कि रूम कूलर व गमलों आदि का पानी सप्ताह में एक बार जरूर बदलें तथा पक्षियों को खाना पानी देने के बर्तन को रोज साफ करें उन्हें सुखाएं फिर इस्तेमाल करें। घर में टूटे-फूटे बर्तन, डब्बे, टायर आदि न रखे यदि रखे भी तो उन्हें उल्टा कर के रखे। उन्हें बताया गया कि डेंगू के मच्छर साफ पानी में पलते हैं इसलिए पानी की टंकी को अच्छी तरह ढक कर रखें। अगर हो सके तो दरवाजे व खिड़कियों पर महीन जाली का इस्तेमाल करें जिससे कि बाहर से मच्छर अंदर ना दाखिल हो सके। मच्छरों को मारने व भगाने के लिए मच्छरनाशक क्रीम, स्प्रे, मैट आदि का इस्तेमाल करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here