विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर यूनिक इंडियन फाउंडेशन ने किया वृक्षारोपण

0
14907

हर वर्ष 201 पेड़ लगाने का संकल्प पूरा करते हुए समाजिक संस्था यूनिक इंडियन फाउंडेशन ने विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर वृक्षारोपण कार्यकम का आयोजन ज्ञान शिला स्कूल में किया। संस्था के अध्यक्ष आयुष राठौर के संरक्षण में कराए गए इस कार्यक्रम में फाउंडेशन के कार्यकर्ताओ के साथ साथ स्कूल के अध्यापक व स्थानीय युवाओ ने भी इस कार्यक्रम में भाग लेते हुए ‘हर कदम पर पेड़’ का की तर्ज पर स्कूल में पौधरोपण किया।

‘पेड़ लगाओ जीवन पाओ’ के संकल्प व उद्घोष के साथ सभी लोगो ने पूरे स्कूल में पेड़ लगाए और इस बात का संकल्प लिया की, न केवल पर्यावरण के दिन बल्कि जब भी मौका मिलेगा पेड़ लगाने का कार्य सुचारू रूप से किया जाएगा। ज्ञान शिला स्कूल के प्रबंधक श्री संजय श्रीवास्तव जी ने इस वृक्षरोपण कार्य से खुशी प्रकट करते हुए कहा कि मुझे अत्यंत ख़ुशी है कि आप जैसे युवाओ ने इस महान कार्य को करने का जिम्मा उठाया, और धन्यवाद करता हूँ यूनिक इंडियन फाउंडेशन का जो इस पुनीत कार्य के लिए मेरे स्कूल का चयन किया।

मैं चाहता हूँ की फाउंडेशन मेरे स्कूल में हर महीने कोई न कोई समाजिक कार्य का आयोजन करे ताकि हमारे विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चो के अंदर भी सामाजिक कार्यो के प्रति रुचि बढ़े और समाज का उत्थान हो सके।

संस्था की तरफ़ से इस कार्यक्रम में अंकित यादव, अभिषेक श्रीवास्तव, संदेश वर्मा, संदीप वर्मा, आर्यन सिंह, अभिषेक यादव, विनोद राठौर, अविनाश यादव, हर्ष वैभव, नसीर कुरैशी, अंशु साहू व युवाओं में अंकित सिंह चौहान, मयंक राजपूत, राहुल, अजीत, सनम व अन्य स्थानीय सदस्य व युवा मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here