आज से फिर शुरू होगा लोक मंगल दिवस, महापौर और नगर आयुक्त करेंगे जनता की समस्या का निस्तारण

कैनविज टाइम्स

लखनऊ। नव वर्ष के प्रथम मंगलवार को जनता की समस्याओं के निस्तारण हेतु लोक मंगल दिवस कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बाद पुनः प्रारम्भ होने जा जा रहा है। 05 जनवरी को वर्ष के प्रथम माह के प्रथम मंगलवार को इसकी पुनः शुरुआत महापौर संयुक्ता भाटिया और नगर आयुक्त अजय द्विवेदी द्वारा हजरतगंज स्थित नगर निगम मुख्यालय से प्रातः 10 बजे से जोन 1 की जनता की समस्याओं के निस्तारण के साथ शुरू किया जाएगा एवं इसके पश्चात महापौर जोन 2 में भी जनता की समस्याओं का निस्तारण एक ही पटल पर त्वरित कराएंगी। ज्ञात हो कि महापौर बनने के पश्चात मेयर संयुक्ता भाटिया द्वारा लोक कल्याण हेतु लोक मंगल दिवस योजना प्रारम्भ की थी। जिसमे जनहित में जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु नगर आयुक्त ज़ोन के पार्षदों और जोन के सभी विभागों के अधिकारियों संग जोनल कार्यालयों पर बैठती थी। जिसमे जनता के सफाई, अतिक्रमण, मार्गप्रकाश, पेयजल, सीवर और आवारा पशुओं जैसी मूलभूत समस्याओं का निस्तारण जोनल कार्यालयों पर ही संभव हो जाता था। इससे जोन के पार्षदों को भी जोन में अधिकारियों से समन्वय बना रहता था। परंतु कोविड-19 महामारी और लॉकडाउन के कारण संक्रमण को देखते हुए महापौर संयुक्ता भाटिया ने लोकमंगल दिवस को स्थगित कर दिया था। लेकिन अब नव वर्ष के प्रथम माह महापौर संयुक्ता भाटिया ने लोक मंगल दिवस प्रारम्भ करने के निर्देश अधिकारियों को दिए है। महापौर ने कोरोना को ध्यान में रखते हुए बचाव हेतु सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का कड़ाई से पालन करते हुए व्यवस्था करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है।
प्रत्येक माह प्रत्येक मंगलवार को प्रातः 10 बजे से अपराह्न 02 बजे तक लगेगा लोक मंगल दिवस
प्रथम मंगलवार – जोन 1 और जोन 2
द्वितीय मंगलवार – जोन 3 और जोन 4
तृतीय मंगलवार – जोन 5 और जोन 6
चतुर्थ मंगलवार – जोन 7 और जोन 8

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here