कोरोना महामारी के दौरान जनहित में कार्य करने के लिए डीएम ने अमर नाथ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

कैनविज टाइम्स

लखनऊ। डा0 ए0पी0जे0 अब्दुल सभागार कलेक्ट्रेट लखनऊ में डेंगू एवं अन्य वेक्टर जनित रोगो की रोकथाम में उल्लेखनीय कार्य हेतु जिलाधिकारी लखनऊ के द्वारा पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र वितरण किया गया। इस अवसर पर डा0 के0 पी0 त्रिपाठी(अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी वेक्टर वार्न) के द्वारा लखनऊ जनपद के वेक्टर जनित रोगो की समीक्षात्मक प्रस्तुति की गई। जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा उद्बोधन में वेक्टर जनित रोगो के नियंत्रण एवं रोकथाम में किए गए प्रयासो का वर्णन किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी लखनऊ के द्वारा डेंगू एवं अन्य वेक्टर जनित रोगो के रोकथाम में नगर मलेरिया ईकाई के द्वारा किए गए प्रयासो की सराहना की गई एवं कोविड-19 की रोकथाम हेतु अपनाई गई रणनीति को वेक्टर जनित रोगो में भी अपनाने हेतु निर्देशित किया। सभी पुरस्कार प्राप्त करने वाले मलेरिया निरीक्षको, कीट संग्रहकर्ताओ, उच्च क्षेत्रिय कार्यकर्ताओ एवं क्षेत्रिय कार्यकर्ताओ की उज्जवल भविष्य की कामना करने के साथ ही पुरस्कार के साथ आने वाले दायित्वो के निर्वहन के प्रति उत्प्रेरित किया। इस मौके पर कोविड-19 में उल्लेखनीय जनहित का कार्य करने के लिए अमर नाथ मिश्रा(चीफ वार्डन सिविल डिफेन्स एवं वरिष्ठ महामंत्री लखनऊ व्यापार मण्डल) को जिलाधिकारी लखनऊ के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर व्यापार मण्डल व सिविल डिफेन्स के चारू मिश्रा व गौरव माहेश्वरी एवं सुनील शुक्ला मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here