आम आदमी पार्टी के प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता और सीवाईएसएस के प्रदेश अध्यक्ष ने की संयुक्त प्रेस वार्ता

कैनविज टाइम्स ब्यूरो/ धीरेन्द्र मिश्रा

लखनऊ। सीवाईएसएस के प्रदेश अध्यक्ष वंश राज दुबे ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश में 13 लाख नौजवानों को हर साल नौकरी देने और 90 दिनों में उत्तर प्रदेश के सारे पदों को भरने का वादा करके योगी आदित्यनाथ की सरकार सत्ता में आई थी। उन्होने एक ट्वीट का हवाला करते हुए कहा कि आदित्यनाथ सरकार के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से यह दावा किया जाता है कि 4 सालों में पौने चार लाख नौजवानों को नौकरियां दी जा चुकी है। जबकि जब इस मुद्दे पर एक नौजवान ने  25 तारीख को आरटीआई करके यह पूछा कि विभाग दर विभाग कितनी नौकरियां आदित्यनाथ की सरकार ने 2017 से 2020 तक दीं। तो आरटीआई का जवाब देते हुए कार्मिक विभाग ने इसका कोई भी आंकड़ा उपलब्ध न होने की बात कही। वंशराज दुबे ने योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि 49,568 पुलिस और पीएसी की भर्ती के नौजवानों का अभी तक मेडिकल नहीं हो पा रहा। इन नौजवानों को नियुक्ति पत्रों के नाम पर उत्तर प्रदेश की राजधानी में पुलिस की लाठियां और गालियां मिलती हैं। कहा 2017 में योगी की सरकार ने इन्वेस्टमेंट समिट के नाम पर 1,045 एमओयू साइन करवा कर दावा किया की साढ़े चार लाख करोड़ का इन्वेस्टमेंट उत्तर प्रदेश में होगा, जबकि यह सरकार आज तक साढ़े चार रुपए का इन्वेस्टमेंट नहीं करवा पाई है। पत्रकार वार्ता में वैभव माहेश्वरी बोले, पूरे देश के किसान एंटी फार्मर बिल को लेकर आंदोलित हैं और प्रधानमंत्री ने कल मन की बात में कहा कि मैं किसानों से सिर्फ एक फोन कॉल की दूरी पर हूँ। अब इसका थोड़ा सच भी जानना जरूरी है। पता चला है कि गाजीपुर, टिकरी और सिंघु बॉर्डर पुलिस लगातार बैरिकेडिंग बढ़ाती जा रही है। कटीले तार लगाए जा रहे हैं। सड़कों पर इस तरह की कंक्रीट लगाई जा रही है। जिससे वाहनों के टायर पंक्चर हो जाएं। उन्होने कहा कि सिर्फ रेडियो पर बातें ना करें बल्कि वह एक नंबर जारी करें। मैं उस पर फोन करके कहना चाहता हूँ कि किसान विरोधी तीनों काले कानूनों को वापस लें। वैभव माहेश्वरी ने सोमवार को है बजट को लेकर भी मोदी सरकार पर हमला बोला। कहा, बजट के ऊपर सरकार अपने ढोल नगाड़े पीट रही है। निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस बार का बजट ऐतिहासिक होगा। इसके लिए इस बार वो कागज की जगह टैब लेकर आई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here