उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने किया एक दिवसीय सामूहिक धरना, सौंपा ज्ञापन

कैनविज टाइम्स ब्यूरो/ धीरेन्द्र मिश्रा

लखनऊ। संगठन के प्रदेशीय मंत्री एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र ने बताया कि पुरानी पेन्शन को बहाल किए जाने, वित्तविहीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को समानता के आधार पर समान कार्य के लिए समान वेतनमान एवं सेवाशर्ते, लागू किए जाने, भत्तों की कटौती को वापस किए जाने, वंचित तदर्थ शिक्षकां का विनियमितीकरण किए जाने, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान किए जाने, कम्पूटर एवं व्यवसायिक शिक्षकों कां समान कार्य के लिए समान वेतन दिए जाने आदि 11 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन मुख्यमंत्री को प्रेषित करने के लिए सोमवार को उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष हेम सिंह पुण्डीर, पूर्व एम0एल0सी0 ने शिक्षा निदेशक विनय कुमार पाण्डेय को उनके कार्यालय में आयोजित एक दिवसीय धरना के समापन पर सौंपा। धरने की अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष हेम सिंह पुण्डीर, पूर्व एम0एल0सी0 ने तथा सभा का संचालन सगठन के महामंत्री इन्द्रासन सिंह ने किया। संगठन के प्रदेशीय मंत्री एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र ने बताया कि प्रदेशीय नेतृत्व के निर्णय की घोषणा करते हुए विधान परिषद में नेता शिक्षक दल सुरेश कुमार त्रिपाठी, एम0एल0सी ने बताया कि फरवरी माह मे प्रदेश की सभी विद्यालय इकाईयों के शिक्षक 11 सूत्रीय मागों को पूरा किए जाने तथा अपने आक्रोश को पोस्ट कार्ड मे लिखकर मुख्यमंत्री को भेजेगें। इसी के साथ यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी 17 फरवरी को प्रदेश की सभी विद्यालय इकाइयों में अन्तिम कालांश में बैठक कर इकाई के समस्त सदस्य सरकार की शिक्षक विरोधी नीतियो की भर्त्सना करेगें तथा दिवगंत अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा द्वारा उनके जीवन के अन्तिम दिन 16 जनवरी को मेरठ मे आयोजित धरने के अवसर पर शिक्षक समाज को दिए गए मंत्रों शून्य से कहॉ पहुॅचे आप जानें, अब कहॉ रहना है यह भी आप जानें, हम लाए है तूफान से कश्ती निकाल के, अब रखना इन उपलब्धियों को सभाल के आदि नारे पर आत्मचिन्तन कर शिक्षक एकता बनाए रखने का सकल्प लिया जाएगा। धरने को सम्बोधित करते हुए महासंघ के अध्यक्ष डा0 दिनेश चन्द्र शर्मा ने कहा कि स्व0 ओम प्रकाश शर्मा की अगुवाई में शिक्षक महासंघ ने अनेको उपलब्धियॉ पाई है। सातवें वेतन आयोग में केन्द्रीय वेतनमान की समानता ऐतिहासिक उपलब्धि है। समन्वय समिति के कोआर्डीनेटर अमर नाथ यादव ने कहा कि स्व0 शर्मा की अगुवाई में शिक्षक ही नहीं कर्मचारियों के लिए भी उपलब्धियॉ प्राप्त हुई है। हमें अब उन्हें गवाना नहीं है और अपनी एकता को मजबूत करना है। उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष हेम सिंह पुण्डीर पूर्व एम0एल0सी ने कहा कि स्व0 ओम प्रकाश शर्मा की हर अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए शिक्षक समुदाय करिबद्व है। हम एकता बनाए रख कर अपनी उपलब्धियों को बनाए रखने मे सफल होगें। हमें सरकार से लड़ने के लिए चट्टानी एकता बनाए रखनी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here