उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ ने की कार्य समिति की बैठक

0
224
लखनऊ। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ उ.प्र. की कार्य समिति की बैठक मंगलवार को हजरतगंज स्थित दारूलशफा में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय एवं प्रदेश अध्यक्ष योगेश त्यागी व संचालन प्रदेश महामंत्री नारेश कौशिक ने किया। कार्य समिति में पुरानी पेंशन का मुद्दा प्रमुखता से रखा गया। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया अखिल भारतीय स्तर पर सयुंक्त मोर्चा में संगठन को सदस्य के रूप मे दायित्व सौंपा है तथा राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने अखिल भारतीय स्तर पर सयुंक्त मोर्चा में संयोजक के रुप मे सहयोग करने का पत्र जारी कर दायित्वों का निर्वहन करने का समर्थन की अपेक्षा की है तथा यूटेक पुरानी पेंशन बहाली मोर्चा में संयोजक का दायित्व सौंपा है। प्रदेश अध्यक्ष ने कार्य समिति के निर्णय के अनुसार घोषणा किया कि ब्लाक स्तर से अखिल भारतीय स्तर तक पुरानी पेंशन बहाली हेतु रुपरेखा तैयार कर अन्दोलन किया जायेगा और आन्दोलन तब तक जारी रहेगा जब तक पुरानी पेंशन बहाल नही हो जाती हैं। कार्यसमिति में प्रदेश मण्डल जिला के सैकड़ों पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया तथा पुरानी पेंशन बहाली के अन्दोलन में समर्थन सहयोग करने का अश्वासन भी दिया। बैठक मे प्रदेश कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह, संरक्षक राधाकृष्णन पाठक, प्रदेश उपाध्यक्ष अनंत कुमार, रविन्द्र पाल, राम एकबाल द्विवेदी, डा प्रभा कान्त मिश्रा, सुधीर सहगल, सचिव मनोज कुमार ने प्रतिभाग किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here