तबादला होने पर उपनिरीक्षक को दी विदाई, कार्यकाल को सराहा गया

0
202

एस आई मोहित पुंडीर के स्थानांतरण पर उन्हें फूल माला पहनाकर दी गई विदाई!

पसगवां-खीरी। जनपद खीरी की पसगवां कोतवाली में लगभग डेढ़ साल तक अंडरट्रेंनिग उप निरीक्षक रहे मोहित पुंडीर को अंडर ट्रेनिग खत्म होते ही एसपी खीरी गणेश प्रसाद साहा ने नई जिम्मेदारी देते हुए मैलानी थाना क्षेत्र की कुकरहा चौकी इंचार्ज की कमान सौपी है स्थानांतरण होने के बाद पसगवां कोतवाली पुलिसकर्मियों ने उन्हें फूलों की माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर भावुक होकर भावभीनी विदाई दी है।
        नगर निगम चुनाव को लेकर प्रदेश में आचार सहिंता लागू कर दी गई आचार सहिंता लगने से पहले एसपी खीरी ने कई पुलिस कर्मचारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव कर दिया थाना पसगवां में तैनात उपनिरीक्षक मोहिंत पुंडीर का तबादला होने के बाद थाना परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया इस मौके पर थाना प्रभारी निर्भय सिंह,जे.बी गंज चौकी प्रभारी उप निरीक्षक सुनील अवस्थी,उप निरीक्षक विशाल सहित समस्त पुलिस कर्मचारियों ने उपनिरीक्षक को मिठाई व माला पहनाकर उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए विदा किया उपनिरीक्षक मोहिंत पुंडीर ने कहा कि पसगवां कोतवाली में डेढ़ साल का कार्यकाल बहुत अच्छा रहा है समस्त पुलिस परिवार ने सहयोग दिया और सीनियर लोगो से बहुत कुछ सीखने को मिला है मै हमेशा पूरी कोशिश करूंगा कि सभी को न्याय मिले।
विदाई समारोह के मौके पर संबोधित करते हुए जंग बहादुर गंज चौकी प्रभारी उप निरीक्षक सुनील अवस्थी ने कहा कि उप निरीक्षक मोहित पुंडीर ने अपने कार्यकाल में जिस निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया है वह यादगार रहेगा स्थानांतरण एक निर्धारित प्रक्रिया के तहत है किंतु किसी के बिछड़ने पर कष्ट अवश्य होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here