ऑपरेशन कवच के तहत इंडोनेपाल सीमा पर बनेंगे कवच सेल

0
192
गौरीफंटा क्षेत्र में कवच सेल के अंतर्गत वॉच टावर बनाने के लिए की गई भूमि चिन्हित
लखीमपुर-खीरी।पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा ने अंतराष्ट्रीय सीमा का निरीक्षण करते हुये बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा इंडोनेपाल सीमा सीमा से लगे सभी जनपदों में एसएसबी के साथ ज्वाइंट रुप से पेट्रोलिंग करने व संदिग्ध वाहन/व्यक्ति की चैकिंग करने, संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी आदि करने के उद्देश्य से “ऑपरेशन कवच” चलाया जा रहा है। जनपद खीरी की नेपाल राष्ट्र से लगभग 120 किलोमीटर की सीमा नो मेन्स लैण्ड के स्तम्भ संख्या 98 से प्रारम्भ होकर स्तम्भ संख्या 211 तक साझा होती है, जिसमें जनपद खीरी के सम्पूर्णानगर, गौरीफंटा, चन्दन चौकी व तिकुनियां थाना की सीमा नेपाल राष्ट्र की सीमा से साझा होती है। जनपद खीरी पुलिस द्वारा नेपाल सीमा पर एसएसबी के साथ संयुक्त रुप से पेट्रोलिंग कराने के लिए जनपद स्तर पर ‘कवच सेल” का गठन कर पेट्रोलिंग के कार्य को संपादित किया जा रहा है। संयुक्त रुप से पेट्रोलिंग में एसएसबी द्वारा की जा रही नियमित पेट्रोलिंग में प्रत्येक पेट्रोलिंग पार्टी के साथ सम्बन्धित स्थानीय थानों से पुलिसकर्मियों को सम्मलित कराकर ज्वाइन्ट पेट्रोलिंग की जाती है।
जनपद स्तर पर कवच सेल के गठन के साथ ही पेट्रोलिंग की व्यवस्था को और सुदृढ बनाने के उद्देश्य से नेपाल राष्ट्र की सीमा से लगे थाना तिकुनियां, गौरीफंटा, चंदनचौकी व सम्पूर्णानगर में थाना स्तर पर भी कवच सेल के गठन करने के साथ ही वॉच टावरों का भी निर्माण किया जा रहा है। जिसके सन्दर्भ में थाना गौरीफंटा क्षेत्र में कवच सेल के अंतर्गत वॉच टावर के निर्माण के लिए भूमि को चिन्हित किया गया, साथ ही थाना गौरीफंटा व थाना चन्दनचौकी क्षेत्र की नेपाल राष्ट्र से सांझा सीमा पर नियुक्त एसएसबी के कर्मचारियों से वार्ता की गई व सुरक्षा के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुये ऑपरेशन कवच के अंतर्गत थाना गौरीफंटा व थाना चन्दनचौकी के प्रभारी निरीक्षकों को थाना क्षेत्रान्तर्गत नेपाल राष्ट्र के सीमावर्ती गाँवे में पुलिस सहायता केन्द्र बनाने के लिए निर्देशित किया गया।पुलिस सहायता केन्द्र में तैनात पुलिस कर्मचारियों/अधिकारियों द्वारा स्थानीय ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर मानव तस्करी, नशीली दवाओं, अवैध शराब, अवैध तरीके से वस्तुओं, सामानों के आयात-निर्यात आदि अन्य अपराधों के संबंध में सूचनाओं को प्राप्त किया जा सकेगा। साथ ही पुलिस कर्मचारियों/अधिकारियों द्वारा ग्रामवासियों के मध्य राष्ट्रीय एकता व अखण्डता तथा राष्ट्रप्रेम की भावना को भी जागृत किया जा सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here