एच जी फाउंडेशन ने सड़क सुरक्षा के लिए विभिन्न चौराहो पर लोगो को किया जागरूक

धीरेन्द्र मिश्रा/ कैनविज टाइम्स

लखनऊ। एच जी फाउंडेशन के द्वारा बताया गया कि संस्था के पदाधिकारियो के द्वारा शनिवार को विभिन्न चौराहों पर सड़क सुरक्षा के लिए लोगो को जागरूक किया गया। बताया कि हर साल लाखों लोगों की जान सड़क दुर्घटना के कारण चली जाती है। इन दुर्घटनाओं में से ज्यादातर दुर्घटनाएँ रोड सुरक्षा से जुड़ी पूर्ण जानकारियाँ ना होने के कारण होती हैं। वाहन चलाने के सभी नियमों के साथ अन्य कई ऐसी रोड सुरक्षा से जुड़ी चीजें हैं जिन पर ध्यान देना आवश्यक होता है। हमें हमारे समाज के लोगों को सड़क सुरक्षा के नियम और जानकारियों के विषय में साझा करना चाहिए। इससे हम प्रतिदिन रोड पर होने वाले दुर्घटनाओं को कम कर सकते हैं। लोगों तक यह जानकारी पहुंचाने का सबसे बेहतरीन माध्यम है सड़क सुरक्षा से जुड़े बेहतरीन नारे या स्लोगन पोस्टर है। चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत शनिवार को कपूरथला चौराहा, आई टी चौराहा और परिवर्तन चौक पर यातायात पुलिस एवं संस्था के ट्रैफिक वालिंटियर्स द्वारा पोस्टर और स्लोगन के माध्यम से नारे लगाकर आने जाने वाले लोगो को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। संस्था अध्यक्ष अमित त्रिपाठी ने सभी ट्रैफिक इंस्पेक्टर व  यातायात कर्मचारियों को  गुलाब का फूल देकर इस तपती धूप में उनके द्वारा किये जा रहे यातायात सुरक्षा के काम की प्रशंसा व सराहना भी किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here