महिला काव्य मंच ने धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव, लखनऊ को मिला सर्वोत्तम इकाई का पुरस्कार

धीरेन्द्र मिश्रा/ कैनविज टाइम्स

लखनऊ/बाराबंकी। महिला काव्य मंच उत्तर प्रदेश मध्य का वार्षिकोत्सव बुधवार को बाराबंकी स्थित महिला महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया। जिसमें यह वार्षिकोत्सव लखनऊ और बाराबंकी के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया गया। बताते है कि कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक नरेश नाज भी मौजूद रहे। वहीं नियति गुप्ता की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि के रूप में ग्लोबल प्रेसिडेंट नीतू राय व विशिष्ट अतिथि पद्मश्री डॉ विद्या बिंदु सिंह रही।

कार्यक्रम में लखनऊ के अतिरिक्त बाराबंकी, अयोध्या व रायबरेली इकाई के सदस्यों ने भी वार्षिकोत्सव में शिरकत किया। कार्यक्रम में डॉ रीना श्रीवास्तव, साधना मिश्रा, डॉ सुधा मिश्रा, स्नेहलता व रेखा गुप्ता ने काव्य पाठ किया। तो वहीं अर्चना पाल, डॉ अर्चना सिंह, डा पूनम सिंह, डा स्मिता श्रीवास्तव, आभा, अंजू, बीना श्रीवास्तव व मनीषा श्रीवास्तव ने भी अपने काव्य पाठ से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। डॉ कालिंदी पांडे, डॉ पूनम रानी भटनागर, प्रियंका बिष्ट व मध्य इकाई अध्यक्षा डॉ राजेश कुमारी ने काव्य की धारा प्रवाहित किया। वही इस मौके पर सर्वोत्तम जिला ईकाई 2020 का खिताब लखनऊ को मिला। कार्यक्रम का संचालन लखनऊ व बाराबंकी इकाई की अध्यक्षों के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश मध्य इकाई को सर्वश्रेष्ठ इकाई का सम्मान दिया गया तथा कवयित्रियों को प्रशस्ति पत्र देकर उनका हौसला बढाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here