एससी त्रिवेदी मेमोरियल मदर एण्ड चाइल्ड ट्रस्ट हाॅस्पिटल को दान किया हाई फ्रीक्वेंसी ऑसिलेशन वेंटिलेटर

धीरेन्द्र मिश्रा/ कैनविज टाइम्स

● प्रतिमाह लगभग 30 बच्चे एनआईसीयू में भर्ती होते है और उनमें से 10 प्रतिशत मौतें एचएफओ वेंटिलेटर की कमी के कारण होती है। ऐसी स्थिति में यह दान बहुत ही मददगार साबित होगा – डाॅ अभिषेक शुक्ला

लखनऊ। एलआईसी हाउसिंग एंड फाइनेंस लिमिटेड ने अपने कारपोरेट सोशल रिस्पाॅन्सिबिलिटी प्रोग्राम सीएसआर के तहत वाई विश्वनाथ गौड़ एमडी एंड सीईओ के माध्यम से जो कि मुंबई में कार्यरत है। उन्होने लगभग 25 लाख( 24,90,633) मूल्य का एक हाई फ्रीक्वेंसी ऑसिलेशन वेंटिलेटर स्वर्गीय शिव चंद्र त्रिवेदी मेमोरियल मदर एंड चाइल्ड केयर ट्रस्ट हाॅस्पिटल को दान किया। इस मौके पर आयोजकों ने बताया कि ट्रस्ट हास्पिटल एक चैरिटेबल ट्रस्ट है, इस ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य वंचित महिलाओं और बच्चों के लिए काम करना है। हमारे पास एक अत्याधुनिक नियोनेटल इंटेसिव केयर युनिट है, जो एक समय में कम से कम 1200 ग्राम वजन वाले 10 नवजात और समय से पहले जन्म लेने वाले शिशुओं की देखभाल करने में सक्षम है। इस मौके पर मुख्य अतिथि वाई विश्वनाथ गौड़ ने कहा कि उत्तर प्रदेश के कम विशेषाधिकार प्राप्त नवजात शिशुओं और माताओं को चिकित्सकीय देखभाल प्रदान करने के लिए यह एक अद्भुत पहल है और यह बहुमूल्य मानव जीवन को संरक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी। वहीं उन्होने इस मौके पर ट्रस्ट के द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्य के लिए डाक्टरों और चिकित्सा कर्मियों की पूरी टीम को बधाई दी। वहीं मुख्य ट्रस्टी डाॅ अभिषेक शुक्ला ने कहा कि हमारे ट्रस्ट में प्रतिमाह समय से पहले और कम विकसित लगभग 30 बच्चे एनआईसीयू में भर्ती होते है और उनमें से 10 प्रतिशत मौतें एचएफओ वेंटिलेटर की कमी के कारण होती है। ऐसी स्थिति में यह दान बहुत ही मददगार साबित होगा। उन्होने बताया कि ट्रस्ट में आयुष्मान भारत योजना और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अन्तर्गत कैशलेश सुविधा उपलब्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here