ऑल इंडिया इलाहाबाद बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन का अधिवेशन आयोजित

0
208

लखनऊ।इलाहाबाद बैंक से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों और अधिकारियों का त्रैवार्षिक अधिवेशन राजधानी में आयोजित हुआ जिसमें पेंशन पुनरीक्षण और भत्ता जोड़कर पेंशन गणना की माँग के अलावा
निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा और 2002 से पूर्व के सेवानिवृत्त हुए कर्मियों की पेंशन में 100 प्रतिशत डीए न्यूट्रलाइजेशन और बैंको के निजीकरण को रोकने जैसी माँगें रखी गयीं। त्रैवार्षिक अधिवेशन चारबाग स्थित अम्बर होटल में प्रातः 10 बजे
से आयोजित किया गया जिसमें लखनऊ तथा आस पास के 12 जिलों से बड़ी संख्या में पेंशनर्स ने सहभागिता
की। लखनऊ इकाई के अध्यक्ष नित्यानंद दुबे ने आगंतुकों का स्वागत किया।
सचिव हरिहर सिंह ने त्रैवार्षिक रिपोर्ट एवं आय व्यय ब्योरा प्रस्तुत किया तथा पेंशनर्स की मुख्य मांगों
पर चर्चा की।
इंडियन बैंक लखनऊ के क्षेत्र महाप्रबंधक पंकज त्रिपाठी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि इंडियन बैंक निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। हमारी बैंक पेंशनरों की व्यवहारिक कठिनाइयों को दूर करने हेतु हमेशा प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर सेंट्रल कमेटी के अध्यक्ष बालामुकुन्द, सचिव रामलखन गुप्ता, ऑल इंडिया इंडियन बैंक ऑफिसर्स
एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर एन शुक्ला ने पेंशनर्स समस्याओं पर अपने विचार प्रकट किये।
अपोलो हॉस्पिटल लखनऊ के सौजन्य से डॉक्टर के के गुप्ता, आर्थोपेडिक सर्जन द्वारा स्वास्थ्य गोष्ठी आयोजित की गयी जिसमें बढ़ती उम्र के साथ हड्डियों के समुचित रखरखाव के बारे में उपयोगी जानकारी दी गयी। अंतिम सत्र में संगठन के आगामी तीन वर्ष हेतु कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमे
अध्यक्ष नित्यानंद दुबे, सचिव हरिहर सिंह निर्वाचित हुए पूरी टीम गठित की गई।वरिष्ठ बैंककर्मी
आर के रायजादा ने नई कार्यकारिणी के सदस्यों को शुभकामनाएं दी एवं सभी आगन्तुकों का धन्यवाद किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here