झलक दिखला जा मेरे लिये एक सपने के सच होने जैसा है, जो मैं पिछले 08 वर्षो से देख रही थी :- रूबीना दिलैक

धीरेन्द्र मिश्रा/ कैनविज टाइम्स

लखनऊ। रूबीना दिलैक ने कहा कि झलक दिखला जा मेरे लिये एक सपने के सच होने जैसा है, जो मैं पिछले 08 सालों से देख रही थी। हालांकि यह शो 05 साल बाद वापसी कर रहा है, पर उन्होंने इसमें आने का सपना लंबे अरसे तक देखा है। उन्होंने यह भी कहा की सबको हमेशा बड़े सपने देखने चाहिये, क्‍योंकि सपने सच होते हैं। टेलीविजन पर रूबीना को उनकी सफलता के कारण ‘बॉस लेडी’ का टाइटल मिला है, जब उनसे पूछा गया की क्या उनके हिसाब से रियालिटी टीवी में आने के लिये उनको अपनी शख्सियत कितनी बदलनी पड़ी थो उन्होंने कहा की चूंकि इसे ‘रियालिटी शो’ कहा जाता है, इसलिये आप दिखावा नहीं कर सकते, आपको बिलकुल अपने असली रूप में रहना होता है। आप मुखौटा लगाकर रियलिटी टेलीविजन का हिस्‍सा कभी नहीं बन सकते। आपकी शख्सियत की चमक ही आपको जीत दिलाएगी। उन्होंने यह भी बताया की एक पब्लिक फिगर होने के नाते उन्हें उनकी जिन्‍दगी में हर काम के लिये हमेशा जज किया जाता है। सोशल मीडिया से लेकर असली दुनिया तक, उन्हें हमेशा जज किया जाता है। कम से कम इस शो में उनको कला के आधार पर जज किया जाएगा। जब पूछा गया की माधुरी दीक्षित के सामने परफॉर्म करके का उनका अनुभव कैसा होगा तो रुबीना ने बताया की माधुरी दीक्षित जैसा कोई टैलेंटेड और बेहतरीन इंसान बैठकर आपके परफॉर्मेंस को जज करे, तो दबाव बढ़ जाता है। आप खुद से यही सवाल करते रहते हैं कि आप सही काम कर रहे हैं या नहीं और आपका परफॉर्मेंस खरा है या नहीं। यह बेहद चुनौतीपूर्ण हो जाता है। आप हमेशा अपना सौ फीसदी देना चाहते हैं और मैं भी ऐसी ही कोशिश करूंगी। उनका यह भी कहना है कि हर किसी का अपना सफर है और हर कोई कड़ी मेहनत कर रहा है, और हर किसी को बेस्‍ट चाहिये, तो जीत या हार दूसरी बात है, सफर मायने रखता है। सफर में आप जो चीजें सीखते हैं, वह मायने रखती हैं और जीतना या हारना बेहद सब्‍जेक्टिव या अपने तक सीमित होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here