डीपीएस एल्डिको में आयोजित हुई दो दिवसीय अंतर्सदन बास्केटबॉल प्रतियोगिता

धीरेन्द्र मिश्रा/ कैनविज टाइम्स

लखनऊ। दिल्ली पब्लिक स्कूल की एल्डिको शाखा में दो दिवसीय अंतर्सदन बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है को चरितार्थ करते हुए दिल्ली पब्लिक स्कूल की एल्डिको शाखा के प्रांगण में दो दिवसीय अंतर्सदन बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमे कुल 11 विद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो रूपेश कुमार तथा अभिनव पुंडीर, क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी उप्र पुलिस मौजूद रहे। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या मनीषा अंटवाल ने उपस्थित लोगो को संबोधित किया तथा खेलों का महत्व समझाया।
प्रतियोगिता अंडर 17 पुरुष वर्ग के अंतर्गत कुल चार मैच हुए, जिनमे प्रथम मैच में पुलिस मॉडर्न स्कूल विजेता रहा। दूसरे मैच में जीडी गोएंका व तीसरे मैच में डीपीएस गोमती नगर तथा चौथे मैच में डीपीएस इन्दिरा नगर विजेता रहा। वहीं अंडर 17 महिला वर्ग के अंतर्गत डीपीएस एल्डिको और सीएमएस राजाजीपुरम के बीच हुआ, जिसमें डीपीएस एल्डिको विजेता रहा। सेमी फाइनल मैचों में अंडर 17 पुरुष वर्ग के प्रथम उपविजेता जीडी गोएनका और ‌द्वितीय उपविजेता का स्थान डीपीएस इन्दिरा नगर को प्राप्त मिला। प्रथम स्थान पुलिस मॉर्डन स्कूल को मिला। अंडर 17 सेमी फाइनल महिला वर्ग के अन्तर्गत द्वितीय उपविजेता डीपीएस इन्दिरा नगर रहा और प्रथम उपविजेता का स्थान डीपीएस गोमती नगर को मिला। वहीं प्रतियोगिता के विजेता के रूप में डीपीएस एल्डिको ने अपना स्थान सुरक्षित किया। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी महिला की ओर से डीपीएस एल्डिको की अनुष्का पांडा रहीं और पुरुष वर्ग के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुलिस मॉर्डन स्कूल के सुमित कुमार चुने गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here