तीन दिवसीय संतोष अरोड़ा मेमोरियल वर्कशाॅप कार्यशाला का हुआ शुभारम्भ

धीरेन्द्र मिश्रा/ कैनविज टाइम्स

लखनऊ। संतोष अरोड़ा मेमोरियल वर्कशॉप के तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ शुक्रवार को महानगर स्थित एक निजी होटल में अवध बोनसाई एसोसिएशन के द्वारा किया गया। जिसमें कार्यक्रम में अध्यक्ष रेनू प्रकाश, उपाध्यक्ष बीनू कल्सी व सचिव पदमा सिंह मौजूद रही। कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि अवध बोनसाई एसोसिएशन का गठन सन् 2000 में किया गया था। जिसमें इसके गठन का एकमात्र उद्देश्य पौधों को छोटे रूप में करने की कला के उद्देश्य से किया गया था। बोनसाई प्रकृति और मानव जाति को जोड़ने के लिए अहम कड़ी साबित हुई। बताया कि इस अभूतपूर्व कला की जनक प्रेसिडेंट स्वर्गीय संतोष अरोड़ा की याद में एसोसिएशन ने तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। जिसमें अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वीर चौधरी कोकीनाडा आंध्र प्रदेश से लखनऊ के बोनसाई प्रशंसक ग्रुप को अपनी इस कार्यशाला में प्रशिक्षण देंगे। अवध बोनसाई एसोसिएशन का मुख्य उद्देश्य बोनसाई के प्रचार और प्रसार का है। ज्यादा से ज्यादा लोग इस अद्भुत कला को जाने और अपने समाज को हरा भरा रखे। इस मौके पर केके अरोरा, अल्का, रामा, विधि भार्गव, प्रियांशी, शाश्वत पाठक, रागिनी दिक्षित, सुजाता द्विवेदी, शैली चौधरी, गौरी सांवरिया, रोली अवस्थी व ड्रोना सिंह मौजूद रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here