विकास नगर पुलिस व नार्थ जोन की क्राइम टीम ने ट्रिनिटी मल्टी स्टेट को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड के एमडी व डायरेक्टर को किया गिरफ्तार

धीरेन्द्र मिश्रा/ कैनविज टाइम्स

सहारा इंडिया कम्पनी में 2002 तक था सेक्टर मैनेजर के पद पर वडौदरा में कार्यरत

विवेचना में रामकेश शर्मा, अरूण कुमार शर्मा, संतोष अग्रहरी व अभिषेक पाण्डेय का नाम प्रकाश में आया

संतोष अग्रहरी व अभिषेक पाण्डेय समेत अन्य लोग अभी भी पुलिस की पहुँच से दूर

लखनऊ। विकास नगर पुलिस व नार्थ जोन की क्राइम टीम के संयुक्त प्रयास से दो मास्टर माइंड एवं 25 हजार के ईनामिया अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। जिसको लेकर गुरूवार को एडीसीपी उत्तरी कार्यालय पर प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए एडीसीपी अनिल कुमार यादव ने बताया कि ट्रिनिटी मल्टी स्टेट को आपरेटिव क्रेडिट सोसाईटी लिमिटेड कम्पनी बनाकर लोगो को प्रलोभन देकर निवेश के नाम पर पैसा जमा कराकर उनका पैसा वापस न करने वाले मास्टर माइन्ड एवं पुरस्कार घोषित अभियुक्त रामकेश शर्मा व अरूण कुमार शर्मा को टेढ़ी पुलिया विकास नगर के पास से गिरफ्तार किया गया। इनके द्वारा विकास नगर क्षेत्र में युनाइटेड भवन पर ट्रिनिटी मल्टी स्टेट को आपरेटिव क्रेडिट सोसाईटी लिमिटेड नाम से कम्पनी बनाकर लोगो से आरडी, एफडी, मासिक जमा योजना, दैनिक जमा योजना व सुकन्या जमा योजना इत्यादि स्टेट को ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के नामों से विभिन्न शाखाए उत्तर प्रदेश के अभिसंख्य जिलों व अन्य राज्यों में शाखायें खोल करके बैंकिंग संबंधी लेनदेन का फर्जी कारोबार का संचालन कर करोड़ो रूपये जमा कराकर कम्पनी बंदकर फरार हो गये। जिसके संबंध में थाना विकास नगर में भिन्न भिन्न लोगो के द्वारा कम्पनी के डायरेक्टर रामकेश शर्मा व अन्य कर्मियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया। विकास नगर थानें में कुल 13 मुकदमें व हरियाणा, राजस्थान तथा पंजाब में भी मुकदमें पंजीकृत है। पुलिस ने बताया कि विवेचना में रामकेश, अरूण, संतोष अग्रहरी व अभिषेक पाण्डेय का नाम प्रमुख रूप से सामने आया है बाकी लोगो की जांच की जा रही है। एडीसीपी उत्तरी ने बताया कि अभियुक्त रामकेश 2002 तक सहारा इंडिया कम्पनी में सेक्टर मैनेजर के पद पर वडौदरा में कार्यरत था। जिसने नौकरी छोड़ने के बाद लखनऊ आया और वाइपर का कारोबार शुरू किया। जिसके बाद उसने 2015 में ट्रिनिटी मल्टी स्टेट को आपरेटिव क्रेडिट सोसाईटी लिमिटेड शुरू किया और 2016 से लोगो का जमाधन लेना शुरू कर दिया। इन्होने 07 हजार से ज्यादा लोगो के माध्यम से 20 से 25 करोड़ का फ्राड किया है। जिसमें पुलिस के द्वारा कम्पनी के डायरेक्टर रामकेश शर्मा व उसका सहयोगी अरूण कुमार शर्मा पुलिस की गिरफ्तारी से बचकर लगातार फरार चल रहे थे। जिसमें इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपायुक्त उत्तरी के द्वारा 25 हजार का ईनाम भी घोषित किया गया था। महानगर एसीपी जया शांडिल्य व विकास नगर इंस्पेक्टर तेज बहादुर सिंह के नेतृत्व में विकास नगर पुलिस व नार्थ जोन की क्राइम टीम ने ईनामिया अभियुक्तो को उनकी टाटा इन्डियो कार यूपी 32 ईके 8191 के साथ टेढ़ीपुलिया के पास से रामकेश शर्मा व अरूण शर्मा को गिरफ्तार किया। जिनके पास से 03 मोबाइल व 2500 रूपये नगद बरामद किया। पुलिस ने बताया कि अन्य लोगो की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस की इस कार्यवाही पर डीसीपी नार्थ ने टीम को 10 हजार का ईनाम देने की भी घोषणा किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here