नशेड़ियों व आवारा तत्वो के खिलाफ महिलाओं ने शुरू की पहरेदारी

कैनविज टाइम्स(धीरेन्द्र मिश्रा)

लखनऊ। लाठी डंडों से लैस बाल महिला सेवा संगठन की महिलाओं ने मड़ियांव के भरत नगर चौराहे पर गुरूवार से पहरेदारी शुरू कर दी। संगठन की अध्यक्ष ममता त्रिपाठी ने बताया कि विगत कुछ सप्ताह से स्थानीय निवासियों द्वारा भरत नगर चौराहे व अग्रसेन नगर मोड़ पर नशेड़ियो‌ व आवारा तत्वो के जमावड़े की सूचना मिल रही थी। यहां से होकर महिलाओं व बेटियों का गुजरना दूभर हो गया था। जिसमें आवारा तत्व यहां से गुजरने वाली महिलाओं व बेटियों को फब्तियां कस रहे थे। स्थानीय निवासियों द्वारा इस संबंध में कई बार मड़ियांव थाने पर सूचना दी गई परंतु पुलिस की कोई मुस्तैदी ना होने के कारण बाल महिला सेवा संगठन ने महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा को लेकर पहरेदारी शुरू की है। संगठन की महिलाओं ने माइक के माध्यम से बेटियों व महिलाओं की सुरक्षा को लेकर दुकानदारों व राहगीरों को जागरूक किया। ममता त्रिपाठी ने कहा कि मार्केट में चौराहों पर दुकानदारों व्यापारियों की एक जुटता से नशेड़ियों व आवारा तत्वो पर आसानी से नकेल कसा जा सकता है। पहरेदारी के दौरान संगठन की महामंत्री मीना पांडेय, वार्ड अध्यक्ष इशरत जहां, तारा श्रीवास्तव व वरिष्ठ कार्यकर्ता केतकी प्रमुख रूप से मौजूद रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here