हरे पेड़ों को कटवा कर दबंगों ने संत की जमीन पर किया कब्जा

0
531

निगोहां , लखनऊ (UMESH SHARMA)। 

निगोहा थाना क्षेत्र में दबंगों के हौसले इतने बुलंद है की दबंगों ने संत की जमीन पर लगे हरे पेड़ों को कटवा कर कुछ  जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया , वही पीड़ित संत ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी दबंगों ने संत की जमकर पिटाई कर दी व जान से मारने की भी कोशिश की। वहीं न्याय न मिलने से आहत संत ने मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही कार्यवाही न होने पर आत्मदाह की भी चेतावनी दी।
 निगोहा थाना क्षेत्र के मदन खेड़ा मजरा दयालपुर के रहने वाले श्यामलाल पुत्र भिखारी जो कि संत है। उन्होंने मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र लिखकर बताया कि उपरोक्त गांव में उनकी पैत्रक जमीन है जिसमें जामुन , गूलर , नीम के पेड़ सहित कई पेड़ लगे है। उस जमीन पर उसी गांवों निवासी  भूमाफिया किस्म के सुरेश पुत्र अनिल, मन्ना पुत्र  बच्चूलाल  व बच्चू लाल पुत्र देवकीनंदन ने संत की जमीन पर  कब्जा करने के लिए उपरोक्त जमीन पर लगे  पेड़ों को ताबड़तोड़  कटवा डाला जिसकी संत को भनक तक न लगी।वहीँ पीड़ित  संत ने आरोप है कि उसकी जमीन के कई हिस्सों  पर दबंगों ने कब्जा भी कर रखा है।
वही पीड़ित संत ने जब दबंगों द्वारा कब्जा करने का विरोध किया तो  दबंगों ने संत की जमकर पिटाई कर दी  व जान से भी मारने की कोशिश की जब सन्त ने इसकी शिकायत  स्थानीय पुलिस से की तो पुलिस ने मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले को टरका  देने के साथ ही दबंगों पर कोई कार्यवाही नहीं की। वहीँ  संत ने आरोप लगाया कि उसकी जमीन पर बने मंदिर को भी दबंगों ने तोड़ डाला वहीँ पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न होने से दबंगों के हौसले और बढ़ गये । दबंग बार बार पीड़ित संत को जान से मारने की धमकी देते है । पीड़ित ने बताया कि संपूर्ण समाधान दिवस के अलावा कई बार इसकी शिकायत स्थानीय थाना में दर्ज कराई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई । वही संत ने मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की है व कार्रवाई न किए जाने पर आत्मदाह की जाने की भी चेतावनी दी।
ऐसे में सवाल ये उठता है कि जब एक संत मुख्यमंत्री के होने के बाद भी साधु-संत ही सुरक्षित नहीं है तो आम जनमानस की सुरक्षा की बात क्या की जाए , वही अगर बात की जाए पुलिस की तो मुख्यमंत्री के सख्त निर्देशों के बावजूद भी पुलिस लापरवाही बरतने से बाज नहीं आती है ।  आपको बताते चलें कि राजधानी लखनऊ के ग्रामीण थाना  निगोहां की पुलिस अक्सर अपने कारनामों से सुर्खियों में रहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here