पसमांदा समाज के साथ अब कोई भेदभाव नहीं-ब्रजेश पाठक

0
182

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश में आर्थिक रूप से कमजोर बुनकरों को फ्लैट रेट पर सस्ती बिजली उपलब्ध कराने की सरकार की घोषणाा के सम्बन्ध में पसमांदा हितों के लिये लंबे समय से संघर्षरत सामाजिक संगठन ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के राष्ट्रीय महासचिव हारून राइन ने उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से उनके सरकारी आवास पर भेंटकर मुबारकबाद सहित उन्हें जैदपुर नगर पंचायत से संबंधित समस्याओं जैसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य सुविधाएं, टूटी सड़कों का पुर्निर्माण, शुद्ध पेयजल व्यवस्था एवं मदरसों में कार्यरत आधुनिक शिक्षकों के रुके वेतन संबंधी ज्ञापन सौंपा। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पसमांदा समाज 70 वर्षों के शासन काल में भी अभी राष्ट्र की मुख्य धारा से नहीं जुड़ सका है, जिसका मुख्य कारण गैरभाजपा सरकारों द्वारा प्रत्येक स्तर पर उनके साथ किया गया भेदभाव ही है। हमारी सरकार प्रत्येक स्तर पर समाज के प्रत्येक वर्ग को सम्मान देकर देश के समग्र विकास की चिंता में लगी है। पसमांदा समाज से किसी भी स्तर पर भेदभाव नहीं किया जायेगा। राष्ट्रीय महासचिव हारून राइन ने कहा कि पसमांदा समाज वंचित, उपेक्षित, साधनहीन समाज है जिसकी ओर अभी तक किसी भी पूर्ववर्ती सरकार ने ध्यान नहीं दिया। यह पहला अवसर है जब देश के प्रधानमंत्री ने पसमांदा समाज के कल्याण की बात कहकर सामाजिक न्याय का परिचय दिया है। उन्होंनंे कहा कि देश के संसाधनों पर भारत के प्रत्येक नागरिक का समान अधिकार है, लेकिन जानबूझकर पसमांदा समाज को उनके अधिकारों से दूर रखना राष्ट्रीय अपराध से कम नहीं है, जिसे अब जागरुक पसमांदा समाज किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here