भारतीय जनता युवा मोर्चा ने आयोजित किए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

0
188

बाराबंकी। सामाजिक न्याय सप्ताह के दूसरे दिन भारतीय जनता युवा मोर्चा ने शुक्रवार को शिविर आयोजित करके सैकड़ो लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में भाजयुमो के पदाधिकारियों ने सभी मंडलों के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी शिविर आयोजित करके निःशुल्क परीक्षण करवाया। जिला चिकित्सालय में  जिला अध्यक्ष शशांक कुसुमेश व जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत ने शिविर का औपारिक उद्घाटन किया। जिला चिकित्सालय में 182 लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने सतरिख सीएचसी में फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया। शिविर में 322 मरीजों की निःशुल्क जांच एवं परामर्श दिए गए। दीप प्रज्ज्वलन के साथ शुरू हुए परीक्षण शिविर में सांसद ने कहा कि भाजपा के लिए राजनीति का मतलब सेवा ही संगठन है जबकि विपक्षी पार्टी के लिए राजनीति का मतलब सत्ता सुख है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश की स्वास्थ्य सेवाएं दिन प्रतिदिन बेहतर हो रही है। बताया की मोदी सरकार का कोरोना प्रबंधन पूरे विश्व में शोध का विषय बन गया है। इस अवसर पर भाजयुमो के जिला अध्यक्ष रोहित सिंह ने बताया कि जिले में 25 स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए जिसमे 2897 लोगों का निःशुल्क परीक्षण किया गया एवं इलाज मुहैया कराए गए। जैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैदपुर परिसर में भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष प्रमोद गोस्वामी द्वारा सामाजिक न्याय सप्ताह के अंतर्गत निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सीएचसी अधीक्षक डॉ सुशील कुमार सरोज, डॉ नजमुल सिद्दीकी, डॉ दिवेश पटेल सहित अन्य चिकित्सकों की टीम द्वारा आने वाले सभी मरीजों के उपचार व जांच तथा आवश्यक सलाह उपलब्ध कराए गए। भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष संजय अवस्थी द्वारा स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। इससे पूर्व सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत बेलहा बाबा मंदिर पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस मौके पर भाजपा अनुसूचित मोर्चा जिला उपाध्यक्ष राजन बक्सोर, विनय प्रकाश वर्मा, रामविलास वर्मा, सुरेंद्र चैहान, नीतू रावत, नितिन चैहान, प्रमोद शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी गण मौजूद रहे। सिरौलीगौसपुर भाजपा युवा मोर्चा द्वारा स्थापना दिवस सेवा सप्ताह के अंतर्गत विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिरौलीगौसपुर में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन पूर्व विधायक रामनगर शरद अवस्थी ने फीता काटकर किया। इस मौके पर शिविर में दर्जनों लोगों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया। उद्घाटन के उपरांत पूर्व विधायक ने कहा कि हमारी सरकार द्वारा गरीबों के स्वास्थ्य के लिए तमाम जनकल्याणकारी कार्य किए जा रहे हैं। गरीबों को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्थ एटीएम लगाए जा रहे हैं जिनके माध्यम से लोगों की 36 प्रकार की जांचे मुफ्त की जा रही है। वही आयुष्मान कार्ड बनाकर 5 लाख तक मुफ्त इलाज की व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष संतोष पाण्डेय, तुषार निगम, जिलामंत्री रामसागर कनौजिया, अमित पाण्डेय, प्रहलाद कुमार विमल विजय अवस्थी बलवंत प्रजापति प्रधान संघ अध्यक्ष विकेश वर्मा रामसिंह वर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here