पुस्तक मेलें में सम्मानित हुई प्रतिभावान बेटियां, मिला सुरभि बाल रत्न

धीरेन्द्र मिश्रा/ कैनविज टाइम्स

लखनऊ। चारबाग स्थित रविन्द्रालय में लखनऊ पुस्तक मेला में रविवार को सुरभि बाल रत्न सम्मान और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में खेल, शिक्षा, कला और सांस्कृतिक क्षेत्र में शहर का नाम रोशन कर रहीं होनहार बेटियों को सुरभि बाल रत्न सम्मान से नवाजा नवाजा गया। सम्मानित होने वाली बच्चियों में राष्ट्रीय जूनियर हाकी खिलाड़ी अक्षिता यादव स्केटिंग खिलाड़ी मन्नत अशरफ शेख, गायिका वानी चावला, मॉडलिंग एवं चित्रकार जन्नत अशरफ शेख, समाजसेवा के क्षेत्र में नाज़िया, लोक नृत्यांगना श्रीजाम्या श्रीवास्तव, मेघावी छात्रा शाहीन, कला व आर्ट और क्राफ्ट के क्षेत्र में शिफा, यूट्यूबर और चित्रकार रुद्राक्ष सिंह, कथक नृत्यांगना नीमिषा वर्मा, शिक्षा अग्रवाल, इप्शिता अरोरा व अर्शजोत कौर को मुख्य अतिथि मेजर डॉ मनमीत कौर सोढ़ी विभागाध्यक्ष दर्शनशास्त्र एवं एनसीसी अधिकारी नवयुग कन्या महाविद्यालय, देवेंद्र सिंह यादव पार्षद, डॉ ऋचा आर्या लेखिका, डॉ मनू चौहान सदस्य उत्तर प्रदेश पुलिस महिला संरक्षक प्रकोष्ठ ने सभी बाल प्रतिभाओं को प्रमाण पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान से अलंकृत किया। इस अवसर पर बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियां दी। रक्षा त्रिपाठी ने कथक सम्राट बिरजू महाराज के गाने केसरिया के रंग नृत्य प्रस्तुति से की, इसके बाद आशी त्रिवेदी ने ओ रे पिया, अदिति गुप्ता ने चिलमन चिलमन, होला होप नृत्यांगना विदुषी शुक्ला ने मैं वृंदावन जाऊंगी, अनाया गौतम ने पानी चलके, जन्नत अशरफ शेख ने महिला सशक्तिकरण पर जागरूकता संदेश दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here