महिला कल्याण मंत्री ने की मुरादाबाद मंडल की विभागीय प्रगति समीक्षा, बच्चों को वितरित किए लैपटॉप

धीरेन्द्र मिश्रा/ कैनविज टाइम्स

लखनऊ। प्रदेश की महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य द्वारा जनपद मुरादाबाद भ्रमण के दौरान मंडलीय विभागीय अधकारियों के साथ सर्किट हाउस में योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। महिला कल्याण मंत्री ने बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की समीक्षा करते हुए ड्राई राशन इकाइयों की जानकारी ली। इस संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी बिजनौर द्वारा अवगत कराया गया कि 6 में से मात्र एक यूनिट ही कार्य कर रही है जिसमें पिछले 6 महीने का बैकलॉग हो गया है। मौर्य द्वारा इस विषय पर नाराजगी जाहिर की गई। पोषण ट्रैकर विभागीय प्रगति के मुरादाबाद के अभिनव प्रयासों की सराहना मंत्री द्वारा की गई। विभागीय कार्यों के अतिरिक्त योजनाओं में प्रगति लाने के लिए अभिनव प्रयासों को मुरादाबाद व रामपुर के संदर्भ में सराहा गया। समीक्षा के दौरान महिला कल्याण मंत्री द्वारा निर्देश दिए गए विभागीय योजनाओं की प्रगति के साथ साथ बाल संरक्षण गृह व महिलाओं और बच्चों की संस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए। इस अवसर पर मौर्य द्वारा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के लाभार्थियों को लैपटॉप वितरित किए। उन्होंने कहा कि लैपटॉप के सही उपयोग और शैक्षिक उत्थान के लिए करे। महिला कल्याण मंत्री ने सेव गर्ल्स ट्रस्ट और यस वंडर वूमेन के साथ आईसीडीएस के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला माह के रूप में एक कार्यक्रम के आयोजन में प्रतिभाग किया गया, जिसमें आईसीडीएस विभाग की लगभग 100 आंगनबाड़ी केंद्रों को यस वंडरवुमन की संस्थापिका प्रिया अग्रवाल व उनकी सहयोगियों द्वारा गोद लेकर आदर्श केंद्रों के रूप में परिणित किया गया है। इस अवसर पर आंगनबाड़ी का सौंदर्यीकरण करने वाली महिलाओं पर आईसीडीएस के साथ सक्रिय सहभागिता निभाने वाली संस्था की महासचिव सोनल अग्रवाल के साथ अन्य महिलाओं को सम्मानित किया गया, साथ ही सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाली महिलाओं को भी सम्मानित किया गया है।
आंगनबाड़ी केंद्रों पर अच्छा कार्य करने वाली प्रत्येक विकासखंड की पांच आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रिया अग्रवाल द्वारा संपादित पुस्तक मेरी आंगनबाड़ी का विमोचन किया गया। महिला कल्याण मंत्री द्वारा लोदीपुर आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया, जहां उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकत्री से बाल शिक्षा के बारे में जानकारी ली। बच्चों से उनके अक्षर ज्ञान को जांचने के लिए एबीसीडी लिखने को कहा नहीं लिख पाने की स्थिति में बच्चों को एबीसीडी लिखकर मंत्री द्वारा स्वयं बताया गया। इस अवसर पर मंत्री द्वारा गांव की उपस्थित वृद्ध महिलाओं के साथ वार्ता की गई और उन्हें पोषण पुटली प्रदान की। महिला कल्याण मंत्री द्वारा 20 महिलाओं की गोद भराई की गई एवं प्रतीकात्मक रूप से 10 बच्चों को एनर्जी डेंस फूड वितरित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here