बेटी के ब्याह की तैयारियों को लेकर परेशान था जरूरतमंद परिवार, दो संस्थाओं ने पहुँचाई मदद

धीरेन्द्र मिश्रा/ कैनविज टाइम्स

लखनऊ। समाज के हर क्षेत्र में समाजसेवियों ने अपना बहुमूल्य योगदान देकर समाज को कुछ ना कुछ देने का काम किया है। हालांकि समाज सेवा कोई नया कार्य नही है। लोगो का कहना है कि समाजसेवी ही एक ऐसा वर्ग है जो अपना कीमती समय देकर जरूरतमंदो की मदद करता है। आज के समय में भी मानवता को प्रदर्शित करती समाज सेवा लोगो के लिए वरदान साबित हो रही है। ऐसी ही एक समाज सेवा का उदाहरण बीते दिनों देखने को मिला, जिसमें लखनऊ के एक रिक्शा चालक के ऊपर पूरे परिवार के खर्चे समेत बेटी के ब्याह की बड़ी जिम्मेदारी है। परिवार का मुखिया रिक्शा चालक होने के कारण परिवार की आय सीमित व पर्याप्त संसाधन ना होने के साथ किराए के मकान में गुजर बसर कर रहा है। ऐसे परिवार की बेटी का ब्याह आगामी 06 को होना है, जिसको लेकर परिवार के लोग काफी चिन्तित व परेशान थे। हालांकि जब इस परिवार के बारें मे व बेटी के ब्याह के बारें में दो संस्थाओं माँ गायत्री जनसेवा संस्थान एवं नीशू वेलफेयर फाउंडेशन को जानकारी हुई तो दोनो ही संस्थाओं के द्वारा बेटी के ब्याह के लिए परिवार को गृह उपयोगी सामान उपलब्ध कराकर मदद की गई। जिसमें माँ गायत्री जनसेवा संस्थान से अरूण प्रताप सिंह एवं नीशू वेलफेयर फाउंडेशन से गुंजन वर्मा ने परिवार से मुलाकात कर उन्हे गृह उपयोगी सामान उपलब्ध कराया। हालांकि दोनो ही संस्थाओं का दावा है कि वह पहले भी कई जरूरतमंद परिवार की बेटियो की शादी में मदद कर चुके है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here