आगामी त्योहारों के मद्देनजर हुई पुलिस की बैठक

0
190
लखनऊ।त्योहारों पर शरारती तत्व हावी ना हो इसकी पूरी जिम्मेवारी पुलिस प्रशासन की होती है लेकिन पुलिस भी तभी सफल होती है जब सम्मानित जनता का भी उसको सहयोग मिलता है इसी के मद्देनजर आगामी होली और शब्बेबारत के त्योहार को शांति पूर्ण तरीके से मनाने के लिए लखनऊ उत्तरी ज़ोन की पुलिस ने पीस मीटिंग का आयोजन किया।डीसीपी उत्तरी एस एम कासिम आब्दी व एडीसीपी उत्तरी अभिजित आर शंकर के कुशल निर्देशन में तथा एसीपी गाज़ीपुर विजय राज सिंह की मौजूदगी में गुड़म्बा थाने पर पीस मीटिंग का आयोजन हुआ।पीस मीटिंग में एडीसीपी उत्तरी अभिजित आर शंकर एसीपी गाज़ीपुर विजय राज भी रहे मौजूद पुलिस अफसरों ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि किसी अफ़वाह पर यकीन करने से पहले उसे अच्छी प्रकार से टटोल कर देख समझ लें और अगर कोई भी वाद विवाद हो तत्काल पुलिस को सूचित करें। इंस्पेक्टर गुड़म्बा आलोक कुमार रॉय ने व्यापारी व क्षेत्र वासियों से बातचीत की साथ ही कहा की क्षेत्र में शांति व्यवस्था का माहौल बनाए रखा जाए और किसी को कोई भी शिकायत हो तो पुलिस को सूचना दे उन्होंने भरोसा दिलाया कि पुलिस चप्पे चप्पे पर नज़र रखेगी।खुशियों के त्यौहार को बिना किसी विवाद सफ़ल बनाने का कार्य करेगी।देखा ये गया है कि त्योहार की आड़ में शरारती तत्व अपनी नापाक हरकत से बाज नहीं आते जिस कारण आपसी सौहार्द तो बिगड़ता ही है साथ ही माहौल भी गर्म रहता है इस लिए पुलिस ने इन दोनो त्योहारों के मद्देनजर अपनी तैयारी पूरी कर ली और लोगों को भी शांति व्यवस्था बनाए रखने का जिम्मा दे दिया ताकि सभी त्योहार खुशी से संपन्न हो सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here