भोजपुरी फिल्म “राही” का हुआ भव्य मुहुर्त, लखनऊ के विभिन्न स्थलों पर शुरू हुई शूटिंग  

धीरेन्द्र मिश्रा/ कैनविज टाइम्स

लखनऊ। भोजपुरी फिल्म राही का रविवार को बख्शी का तालाब स्थित एक निजी रिसार्ट में मुहुर्त किया गया। भोजपुरी फिल्मो में बदलाव बहुत तेजी से हो रहा है एक से बढ़कर एक पारिवारिक, फैमली ड्रामा, लव स्टोरी, एक्शन फिल्म का निर्माण हो रहा है। उसी में से एक फिल्म राही है जो एक अलग पैटर्न की कहानी पे आधारित है। बतातें है कि फिल्म राही पूरी तरह से पारिवारिक फिल्म है। जो परिवार के लोगो के साथ बैठकर देखी जा सकती है। पीके एफ फिल्म्स एंटरटेनमेंट एवं सीतामढ़ी फिल्म प्रोडक्शन प्रालि के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म राही में मुख्य भूमिका में पप्पू खान, रूपा मिश्रा, सुशील सिंह, अयाज खान, वीणा पांडेय, जेपी सिंह, विद्या सिंह व संजू सोलंकी जैसे दिग्गज कलाकार नजर आएंगे। वहीं इस फिल्म के निर्माणकर्ता एम एम खान, निर्देशक बब्लू खान, छायांकन विकाश पांडे, लेखक संजय महतो, मारधाड़ उस्मान अंसारी, नृत्य अशोक माइती, संगीत अनुज तिवारी, प्रोडक्शन हेड निजाम खान, प्रोडक्शन मैनेजर अफसर वारसी, ड्रेस विवेक कुमार व फिल्म प्रचारक रितिक कौशिक है।

भोजपुरी फिल्म राही के मुहुर्त पर फिल्म में फीमेल एक्टर का रोल अदा कर रही रूपा मिश्रा ने बताया कि फिल्म राही पारिवारिक फिल्म है। जिसमें वह मेल एक्टर पप्पू खान के साथ फीमेल एक्टर के रूप में नजर आएंगी। हालांकि मीडिया ने जब इस मेल और फीमेल की जोड़ी पर पूछा तो उन्होने कहा कि मै यहां जोड़ी बनाने नही बल्कि फिल्म में अपना किरदार निभाने आई हूँ। उन्होने यह भी कहा कि यह उनकी पहली फिल्म नही है इससे पहले भी वह कई फिल्मे कर चुकी है। लगातार बन रही भोजपुरी फिल्मों को लेकर भी उन्होने कहा कि मंच कोई भी हो सबको अपनी प्रतिभा दिखाने एवं अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का मौका मिलता है। किसी भी प्लेटफार्म पर यह जरूरी नही है कि जो आज नबर वन है वह सदैव नंबर वन पर ही रहेगा। सबको अपनी प्रतिभा को निखारने का प्रयास करना चाहिए। उन्होने यह भी कहा कि जो आज नंबर वन पर है उन्होने भी कभी शून्य से ही शुरूआत की थी, इसी तरह से हम सब लोग करते है और आज इस फिल्म में मेल एक्टर का किरदार एक युवा साथी कर रहे है। इसलिए सबको अपनी प्रतिभा और मेहनत पर भरोसा करना चाहिए। वहीं मेल एक्टर ने कहा कि वह फिल्म राही को लेकर काफी उत्सुक है। उन्होने बताया इस फिल्म को पारिवारिक फिल्म बनाने के साथ ही अन्य फिल्मों से हटकर इस फिल्म को बनाया गया है। हालांकि उन्होने फिल्म को लेकर कहा कि फिल्म का स्क्रिप्ट अभी शेयर नही करूंगा। जैसे ही यह फिल्म आपके बीच आएगी तो उनको उम्मीद है कि यह फिल्म एंडस्ट्री में धमाल मचाएगी। निर्देशक बब्लू खान ने बताया कि फिल्म में 06 गाने है और फिल्म लगभग 02 घंटे की है। फिल्म की शूटिंग लखनऊ के विभिन्न रमणीय स्थलों पर होगी। फिल्म की कहानी पूरी तरह साफ सुथरी व पारिवारिक सिनेमा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here