महर्षि महेश योगी की 106वीं जयंती पर लखनऊ में 12 जनवरी को होगा भव्य संत समागम

धीरेन्द्र मिश्रा/ कैनविज टाइम्स

● राम राज्य की स्थापना और संत समर्पण पर दिखाई जाएगी फिल्म

● संत समागम में आने के लिए इन नम्बरों 9311106939 व 9783300199 पर करा सकते है अपना पंजीकरण

● रक्षामंत्री राजनाथ सिंह होंगे संत समागम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि

लखनऊ। महर्षि महेश योगी की 106वीं जयंती के अवसर पर लखनऊ में होने वाले संत समागम कार्यक्रम को लेकर शनिवार को एक निजी होटल में प्रेस कान्फ्रेस की गई। जिसमें इस प्रेस कान्फ्रेस के माध्यम से बताया गया कि महर्षि महेश योगी की 106वीं जयंती पर 12 जनवरी को महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के तत्वधान में महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के आईआईएम रोड स्थित परिसर में एक भव्य संत समागम का आयोजन किया जाएगा, जिसमे देश भर के प्रतिष्ठित संत उपस्थित होकर देश, समाज और धर्म के विषय पर चर्चा करेंगे। वहीं इस मौके पर यह भी बताया कि इस संत समागम कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर महर्षि संस्थान के मीडिया सलाहकार वीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि भारत हमेशा से संतों तथा महात्माओं का देश रहा है और हमारी जड़ें हमेशा से वैदिक पुराणों, महाकाव्यों और ग्रंथों से जुड़ी हुई हैं।आज कल कि युवा पीढ़ी को इन पुराणों, महाकाव्यों, वैदिक ग्रंथों का बोध कराना न सिर्फ हमारा लक्ष्य है अपितु कर्तव्य भी है और महर्षि संस्थान इस दायित्य को निभा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि महर्षि महेश योगी राम मुद्रा को यूरोप से लेकर अमेरिका में प्रचलित कराने के प्रयास करते रहे और इसी क्रम में हम सब की माँग है कि भारत में भी राम मुद्रा जारी कराने का प्रयास किया जाना चाहिए। इस संत समागम का यह प्रमुख विषय रहेगा कि किस प्रकार राम मुद्रा को भारत में चलन में लाया जाए। महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के कुलपति भानु प्रताप ने बताया कि 12 जनवरी को भव्य संत समागम करने का हमारा एक मात्र लक्ष्य समाज एवं छात्रों को बेहतर राह दिखाना है, उन्होंने यह भी बताया कि आधुनिक शिक्षा में महर्षि का योगदान अद्वितीय है, महर्षि के शिक्षण संस्थानों द्वारा देशभर में 200 से अधिक महर्षि विद्या मंदिर पूरे भारत खोले गए हैं, इसके अंतर्गत सीबीएससी बोर्ड के द्वारा प्रमाणित शिक्षा दी जाती है। महर्षि के द्वारा खोले गए विद्यालयों में खास बात यह है कि वहां के छात्र सिद्धियों का भी अभ्यास करते हैं। प्रेस कान्फ्रेस में यह भी बताया कि इस संत समागम कार्यक्रम में वैदिक ज्ञान को लेकर भी एक विस्तृत चर्चा की जाएगी एवं एक निकर्ष निकाला जाएगा, जिससे तमाम वंचित लोगो को भी समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके। वहीं उन्होने यह भी बताया कि इस संत समागम कार्यक्रम के दौरान राम राज्य की स्थापना और संत समर्पण पर एक फिल्म दिखाई जाएगी। प्रेस वार्ता में बताया कि इस संत समागम में आने के लिए लोगो को अपना पंजीकरण कराने के लिए नम्बर 9311106939 व 9783300199 जारी किया गया है। जिसमें इन नम्बरो के माध्यम से लोग आने से पहले प्रातः 09 बजे तक अपना पंजीकरण करा सकते है।

वैदिक संत समागम समारोह में पहुँचेंगे संतगण

जगद्गुरु शंकराचार्य, स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती, महाराज गुरु शरणानन्द, रमण रेती, आचार्य महामंडलेश्वर, स्वामी कैलाशानन्द गिरी, पंचायती निरंजनी अखाड़ा पूज्य महंत रविन्द्र पुरी महाराज अध्यक्ष, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद, पूज्य सुधांशु महाराज, आचार्य वैद्यराज बाल कृष्ण महाराज, रामविलास वेदांती, पूज्य कमलनयन दास महाराज, रामवल्लभा कुंज, पूज्य श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर दाती महाराज, पूज्य श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी सच्चिदानंद पशुपति आद्यशंकर, पूज्य श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर शिवप्रेमा नंद, पूज्यश्री श्री 1008 आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरि महाराज, पूज्य महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 स्वामी रामेश्वरानंद सरस्वती महाराज, पूज्य महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 स्वामी विकास दास महाराज, पूज्य सुरेश दास, दिगम्बर अखाड़ा, महंत राजकुमार दास, रामवल्लभा कुंज, पूज्य राजू दास, महंत रामदास, महंत धर्मदास, महंत पवन दास, पूज्य मैथली शरण दास, महंत मिथलेश नाथ, डॉ चन्द्रमोहन दीक्षित, गुरु आचार्य पीताम्बरा पीठ पूज्य स्वामी जीतेन्द्रानंद सरस्वती, डॉ कमलेश दूबे, पूज्य आचार्य सतीश सद्गुरु नाथ व स्वामी विश्वेश प्रपन्नाचार्य महाराज संत समागम कार्यक्रम में पहुँचेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here