रेजीडेंसी में कल होगा आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का भव्य आयोजन :- डीएम 

धीरेन्द्र मिश्रा/ कैनविज टाइम्स

लखनऊ। आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन के सम्बंध में ज़िलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा रेजीडेंसी पहुँचकर की जा रही व्यवस्थाओ का निरीक्षण किया गया। ज़िलाधिकारी द्वारा बताया गया कि आगामी 21 जून को रेजीडेंसी में आठवे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का भव्य आयोजन किया जाएगा। निरीक्षण में ज़िलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए नगर निगम व लखनऊ विकास प्राधिकरण को अपनी अपनी व्यवस्थाए सुनिश्चित हुए ससमय सभी तैयारियों को पूरा करें। निरीक्षण में रेसीडेंसी में घास की कटाई और साफ सफाई का कार्य होता पाया गया। ज़िलाधिकारी द्वारा कहा गया कि ससमय सभी तैयारियों को पूरा कर लिया जाए।  ज़िलाधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम के दिन नगर निगम के द्वारा पेयजल की व्यवस्था व मोबाईल टॉयलेट की व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाएगा। ज़िलाधिकारी द्वारा पूरे रेजीडेंसी परिसर का भ्रमण किया गया। उन्होंने बताया कि लखनऊ विकास प्राधिकरण के द्वारा आयोजन के दिन की व्यवस्था जैसे योगा मैट और एलईडी आदि की व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाएगा। योग करने के लिए आई योगा मैट व अन्य व्यवस्थाओ का भी ज़िलाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया। ज़िलाधिकारी द्वारा बताया गया कि आगामी 21 जून को आठवे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार सुनिश्चित कराने के लिए सभी पार्को में बैनर लगवाए जा रहे है। साथ ही अधिक से अधिक लोगो को प्रेरित करते हुए जन सहभागिता के साथ भव्य आयोजन को सम्पन्न कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि 800 नागरिक सुरक्षा के वार्डनों की ड्यूटी पार्को में लगाई गई है, हर पार्क में एक नागरिक सुरक्षा के वार्डन की ड्यूटी लगाई गई है। सभी वार्डनों की योगा ट्रेनिंग कराई जा चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here