मछरेहटा, बीहट , बनियामऊ के किसान पावर हाउस पर डटे

0
181

मछरेहटा, बीहट , बनियामऊ के किसान पावर हाउस पर डटे।

 

मणिकांत त्रिपाठी

10 mv ट्रांसफार्मर लगाने की जिद पर अड़े ।

इससे पहले भी कई बार किसान कर चुके है धरना व घेराव।

नही चल पा रहे 500 kv के दो ट्रांसफार्मर ।

मौके पर उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी मिश्रिख व विद्युत विभाग के एक्सईएन समेत एसडीओ रहे मौजूद

मछरेहटा/सीतापुर । विद्युत समस्या को लेकर क्षेत्र के किसानों ने एक बार फिर तीसरे दिन पॉवर हाउस का घेराव किया । बढ़ते तापमान व बिजली न मिलने के कारण किसान परेशान है और अपनी फसल बचाने के लिए उनके पास कोई विकल्प नही है क्षेत्र में बिजली नही आ रही है इस वजह से माह की पिछली 17 तारीख को किसानों ने पावर हाउस का घेराव किया था जिसमे वर्तमान एसडीओ शैलेन्द्र कुमार धुसिया ने आठ आठ घण्टे लाइट देने व 19 तारीख को 10 mv का ट्रांसफार्मर रखने का वादा किया था । जब दिनाँक 19 को नया 10 mv का ट्रांसफार्मर नही रखा गया तो किसानों ने लिखित रूप से दिया था कि बिजली न मिलने पर किसान पावर हाउस का घेराव करने के लिए बाध्य होगा आज दिनाँक 19को पुनः क्षेत्र के किसानों ने अपनी मांगो को लेकर हुंकार भरी पावर हाउस का घेराव किया जहाँ बढ़ती भीड़ को देखते हुए थाना प्रभारी रामप्रकाश ,मय हमराही व उप निरीक्षक अनिल तिवारी मौके पर पहुंचे जहां एसडीओ शैलेन्द्र कुमार धुसिया को ग्रामीण किसानों ने 500 kv ट्रांसफार्मर नही रखने दिया ।स्थिति बिगड़ती हुई देखकर क्षेत्रधिकारी व उप जिलाधिकारी मिश्रिख को सूचना दी गयी जो फौरन मौके पर मछरेहटा पावर हाउस पहुंचे ।और स्थिति को काबू में किया ।ग्रामीण किसानों से बात करते हुए एसडीओ काफी बहके बहके से लगे उन्होंने कई बार कस्बे की लाइट या दूसरे क्षेत्र की लाइट काट कर 9 घण्टे लाइट देने की बात की ।लेकिन किसान केवल और केवल 10 mv ट्रांसफार्मर के लिए ही डटे रहे ।और अन्तोगत्वा एक्सईएन सुधीर कुमार के 10 घण्टे निर्बाध लाइट देने के आश्वाशन पर किसानों ने अपना धरना समाप्त किया इस दौरान एक्सईएन ने अगले माह तक 10 mv ट्रांसफार्मर लगवाने की बात कही ।इस दौरान मछरेहटा क्षेत्र के सैकड़ो किसान व आम नागरिक उपस्थित रहे ।जिसमे राहुल सिंह ,असलम प्रधान ,मणिकांत त्रिपाठी ,रामशंकर ,लक्ष्मण सिंह आनंद,रामवीरसिंह ,धीरज सिंह ,विवेक सिंह ,अनिल सिंह ,मनोज कुमार ,अरविंद कुमार टाना ,आदि लोग उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here