हाड़ कपाने वाली ठंड ने जमा दी लोगों के प्रति नगर निगम की संवेदना… 

0
76
लखनऊ ।एक तरफ जहाँ इस हाड़ कपाने वाली ठंड ने आम जन जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है वही दूसरी तरफ इस ठंड मे मिलने वाली सरकारी सहानभूति पर सरकारी विभाग ही पलिता लगाए बैठ गया है। हम बात कर रहे हैं ठण्ड से बचने वाले उस अलावा की व्यवस्था की जो नगर निगम अमूमन हर उन चौराहों पर रखता है जहाँ राहगीरों का आना जाना लगा रहता है। ये तस्वीर है थाना ठाकुरगंज के घासमंडी चौराहे की जहाँ स्थानीय लोग ही अपनी ठंड बचाने के प्रयास मे जुटे हुए हैं क्योंकि नगर निगम की इनके प्रति संवेदना तो इस हाड़ कपाने वाली ठंड ने जमा कर रख दी है हालांकि सरकारी फाइलों मे हर चौराहों पर अलावा रखने का दावा किया जाता है लेकिन हक़ीक़त से हम आपको रूबरू करवा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि यहाँ नगर निगम ने अलावे की अभी तक की व्यवथा नही की है जिस कारण कूड़ा करकट जमा कर उसी मे आग लगा कर ठण्ड से लड़ने का प्रयास करते हैं हैं क्योंकि कमाने के लिए घर से भी निकलना पड़ता है और बाहर का मंज़र डराने वाला है ऐसे मे जब विभाग सुध नही ले रहा तो जीने के लिए कुछ तो करना ही पडेगा इसी प्रकार दुबग्गा के पास कन्हैया माधोपुर माँ शान्ती ट्रेडर्स के पास मे भी स्थानीय लोग खुद लकड़ी की व्यवस्था कर ठंड का सामना करने पर मजबूर हैं।अब नगर निगम को ये ज़रूर सोचना होगा कि सरकारी सुविधाओं का जनता को लाभ वस्विक्त रूप से दिया जाए ना कि उसकी खानापूर्ति कागज़ों तक सीमित रहे बचेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here