कोरोना: बीते 24 घंटे में कोरोना के 29,616 नए मामले, 290 संक्रमितों की मौत

0
144

नई दिल्ली: भारत में कोरोना मामलों में लगातार कमी आ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना के 29,616 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि 290 संक्रमितों की मौत हो गई। वहीं 24 घंटे में 28046 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 3 लाख 01 हजार 442 एक्टिव केस हैं, जबकि 3 करोड़ 28 लाख 76 हजार 319 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।

भारत में ज्यादातर राज्यों में कोरोना से राहत है जबकि केरल के मामले अभी भी डरा रहे है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 17,983 नए मामले आए है और 127 लोगों की मौत हुई है। वहीं, अब तक कोरोना से 4 लाख 46 हजार 658 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 86 करोड़ से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हो गया है। वहीं, महाराष्ट्र में कोरोना के दैनिक मामले तीन हजार के पार है। आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में कोरोना मरीजों की संख्या 1 हजार के ऊपर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here