बीते 24 घंटे में 31,382 कोरोना के नए मामले, 318 की मौत

0
173

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई युद्धस्तर पर जारी है। हर रोज लाखों की संख्या में टीकाकरण हो रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 31,382 नए कोरोना केस आए है और 318 कोरोना मरिजों की मौत हो गई है। वहीं 24 घंटे में 32,542 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,35,94,803 हो गई हैं। वहीं मरने वालों की संख्या 4,46,368 पहुंच गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 23 सितंबर तक देशभर में 84 करोड़ 15 लाख 18 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 72.20 लाख टीके लगाए गए। वहीं आईसीएमआर के अनुसार, अबतक करीब 56 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन 15 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है।

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.77 फीसदी है। एक्टिव केस 0.90 फीसदी हैं। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 8वें स्थान पर है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here