6 वर्षीय मासूम को किया गया नम आँखों से सुपुर्द ए खाक:- कैनविज टाइम्स

0
658

6 वर्षीय मासूम को किया गया नम आँखों से सुपुर्द ए खाक:- कैनविज टाइम्स

लखनऊ। (वहाब उद्दीन सिद्दीक़ी) राजधानी के थाना ठाकुरगंज के मोहल्ला गढ़ी पीर खां में रविवार को 6 वर्षीय मासूम बच्ची को कल एक वहशी दरिंदे बबलू उर्फ़ अराफ़ात द्वारा निर्मम तरीके से मौत के घाट उतार दिया गया था बच्ची थाना सहादतगंज क्षेत्र के मौला नगरी की रहने वाली थी तथा बच्ची के पिता के दोस्त बबलू ने थाना ठाकुरगंज के गढ़ी पीर खां में स्थित अपने घर मे इस निर्मम हत्या को अंजाम दिया था। जिसके शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था तथा कुछ ही घंटों के भीतर आरोपी बबलू को गिरफ्तार भी कर लिया था। जिसके बाद सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद बच्ची का शव कड़ी सुरक्षा में सुपुर्द ए खाक किया गया। पोस्टमार्टम के बाद जब बच्ची का शव अम्बरगंज मे स्थित मोहम्मद अहसन के कार्यालय के पास ले जाया गया तब वहाँ पहले से मौजूद हज़ारो लोगो की आखॅो से मासूम बच्ची का शव देख कर आंसू छलक आए। शव को गुस्ल के बाद उसके जनाज़े की नमाज़ मोअज़्ज़म नगर मे स्थित बदर शाह की मस्जिद मे पढ़ाई गई। जनाज़े की नमाज़ के बाद मासूम बच्ची के शव को करीब मे ही स्थित खन्ना के तकिए मे ले जाकर सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने पूरे इलाके को छावनी में बदल दिया था जगह जगह पर पुलिस कर्मी मुस्तैद नज़र आये।

आपको बता दें कि रविवार को पुराने लखनऊ के थाना सहादतगंज के इलाके में उस समय सनसनी फैल गयी थी जब शाम 4:00 बजे से लापता 6 साल की मासूम बच्ची थाना ठाकुरगंज क्षेत्र के गढ़ी पीर खां मोहल्ले में बुरी तरह से घायल अवस्था मे मिली थी बच्ची का गला रेत दिया गया था। पुलिस द्वारा तुरंत ही बच्ची को लहुलाहुन हालत मे ट्रामा सेंटर पहुँचाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। मासूम बच्ची की हत्या की सूचना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के बाद हज़ारो लोग अपने अपने घरो से बाहर निकल आए और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा कर हंगामा करने लगे। जिसके बाद कई थानो की पुलिस को मौके पर बुलाया गया। घटना की सूचना के बाद एसएसपी कलानिधि नैथानी भी ट्रामा सेंटर पहुँचे। एसएसपी ने बताया कि 6 वर्षीय मासूम बच्ची के परिजनो ने बच्ची के पिता के साथ ठेलिया चलाने वाले पर आरोप लगाया है आरोपी को हिरासत मे ले लिया गया है। वहीं घटना से नाराज़ लोगो ने अम्बरगंज चौकी और थाना सआदतगंज के बाहर जमा होकर काफ़ी हंगामा किया। हंगामा कर रहे लोग आरोपी को जनता के हवाले किये जाने की पुलिस से मांग कर रहे थे। आक्रोषित लोगो को पहले तो पुलिस ने काफ़ी समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन आक्रोषित लोग जब शान्त नही हुए तो पुलिस को हल्का बल प्रयोग कर के उन्हे वहां से हटाना पड़ा। घटना के बाद सआदतगंज क्षेत्र व ठाकुरगंज के गढ़ी पीर खां मोहल्ले मे भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया पुलिस की गाड़िया हूटर बजाती हुई गलियो मे गश्त कर रही थीं। पुलिस ने मासूम बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सहादतगंज के वज़ीरबाग में तल्हा की बालू मौरंग की दुकान है जहां बच्ची का पिता अल्ताफ़ ठेलिया चलाने का काम करता है तथा तल्हा के ही मकान में किराए पर रहता है। रविवार की शाम करीब चार बजे अलताफ की 6 साल की मासूम बेटी घर से लापता हो गई तो परिवार के लोगो ने उसकी तलाश शुरू कर दी जब मासूम का कोई पता नही चला तो परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस और परिजन बच्ची की तलाश जुटे थे तभी रात मे पता चला की बच्ची ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के गढ़ी पीर खां मे रहने वाले बब्लू के घर मे लहुलुहान हालत मे मिली है। सूचना के बाद थाना प्रभारी ठाकुरगंज नीरज ओझा तत्काल मौके पर पहुँचे और बुरी तरह से घायल बच्ची को तत्काल ट्रामा सेन्टर पहुँचाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बच्ची की मौत की खबर क्षेत्र मे जंगल की आग की तरह फैल गयी जिसके बाद दूर दराज़ से हज़ारो लोग अपने अपने घरो से निकल आए जिसमे से कुछ लोग अम्बरगंज चौकी पहुँचे तो कुछ लोग घंटा बेग गढ़ैया चौकी पहुँचे तो कुछ लोग सआदतगंज कोतवाली पहुँच गए और हंगामा करने लगे। जिसके बाद पूरे इलाके में एक अफरा तफ़री का माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि गढ़ी पीर खां निवासी जिस बब्लू के घर मे बच्ची लहुलुहान हालत मे मिली वो बब्लू मृतक बच्ची खदीजा के पिता आफताब के साथ ही ठेलिया चलाता है और मृतिका मासूम उसे मामू कह कर बुलाती थी। वहीं बच्ची के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था बच्ची की माँ चमन ने कहना है कि बबलू मेरे मियां के साथ काम करता था मेरी बबलू से कोई दुश्मनी नही थी बबलू मेरे घर मे खाता पिता था उसने मेरे साथ विश्वासघात किया है बच्ची की माँ ने बबलू द्वारा बच्ची के साथ बलात्कार किये जाने का भी आरोप लगाया है। फ़िलहाल पुलिस ने मासूम बच्ची के कातिल बब्लू को गिरफ्तार कर लिया है। तथा थाना सआदतगंज पर मुकदमा अपराध संख्या 364/2019 धारा 376 2(च)/302 भादवि व धारा 5/6 पॉस्को एक्ट का अभियोग बनाम बबलू पंजीकृत कर तत्काल प्रभाव से अभियुक्त बबलू को गिरफ्तार किया गया था। वहीं एसएसपी लखनऊ ने इस प्रकरण में सख्त कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को कड़ी से कड़ी तथा शीघ्र सजा दिलाने के लिए अभियुक्त के विरुद्ध केस को माननीय न्यायालय के फास्ट ट्रैक कोर्ट में लगवाकर अभियुक्त बबलू को शीघ्र से शीघ्र कठोर सजा दिलाने के लिए पुलिस अधीक्षक पश्चिमी को आदेशित किया है कि वह केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में लगवा कर जल्द से जल्द अभियुक्त को कड़ी सजा दिलाए। इस घटना ने पूरे इलाके को थर्रा के रख दिया है हर व्यक्ति की जुबान पर बस एक ही शब्द था कि इतनी मासूम बच्ची के साथ कैसे कोई ऐसी दरिंदगी कर सकता है।

अपराधिक प्रवृत्ति का है आरोपी बबलू

क्षेत्रीय लोगों की माने तो आरोपी बबलू शुरू से ही अपराधिक प्रवृत्ति का रहा है सूत्रों का कहना है कि आरोपी बबलू मुम्बई के बांद्रा स्टेशन पर भी एक बच्ची को चुराने के आरोप में 3 वर्ष जेल में रह कर आया है तथा यहां रह कर भी वह चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करता था आरोपी नशे का भी आदि था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here