मुख्यमंत्री योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट सामुहिक विवाह योजना में 90 जोड़ों का कराया गया विवाह

0
237

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट सामुहिक विवाह योजना में आज आजमगढ़ के कृषि महाविद्यालय में सभी वर्गों के 90 जोड़ों का विवाह कराया गया। इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 22 ब्लाकों के ग्राम स्तर पर शामिल हुए जोड़ों के लिए मंडप बनाए गए। महत्वाकांक्षी योजना में आज आजमगढ़ जिला प्रशासन द्वारा शादी का रजिस्ट्रेशन 104 किया गया। आगे भी जो जोड़े आज रह गए उनके साथ अन्य जोड़ों का भी विवाह आने वाले दिनों में कराया जाएगा।

 

सामूहिक विवाह योजना को लेकर आज आजमगढ़ के कृषि महाविद्यालय में जनपद के अलग-अलग ग्रामीण अंचलों से आये युवा जोड़ों की मंत्रोच्चारण व विधि विधान के बीच विवाह रचाया गया। आजमगढ़ समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि पूरे जनपद भर से 104 जोड़ों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से 90 जोड़े यहाँ आये जिनकी शादी हुई। सभी दुल्हनों के बैंक खातों में 35 हज़ार रुपये आरटीजीएस के माध्यम से भेजे जायेंगे व सभी को आभूषण के साथ कपड़ा और अन्य उपहार दिये जायेंगे। आगे भी जो जोड़े आज रह गए उनके साथ अन्य जोड़ों का भी विवाह आने वाले दिनों में कराया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान प्रशासन के साथ गणमान्य लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here