सपा की साइकिल यात्रा पर मायावती ने साधा निशाना, कहा- राजनीतिक फायदे के लिए जनेश्वर मिश्र को याद कर रही सपा

0
336

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी में जुटे समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आज लखनऊ में साइकिल रैली निकालकर योगी सरकार के खिलाफ हुंकार भरी। उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था, बेरोजगारी, कृषि कानून समेत तमाम मुद्दों पर योगी सरकार के साथ ही केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ भी निशाना साधा। समाजवादी पार्टी द्वारा जनेश्वर मिश्र की जयंती पर निकाली गयी साइकिल यात्रा को बसपा प्रमुख मायावती ने राजनीतिक स्वार्थ व सस्ती लोकप्रियता के लिए नाटकबाजी बताया है। साथ ही उन्होंने कहा कि जनेश्वर मिश्र पार्क को बसपा ने डाक्टर भीमराव अम्बेडकर के नाम पर बनाया, लेकिन सपा ने जातिवादी सोच के कारण इसका नाम जनेश्वर मिश्र पार्क रख दिया।

बता दें कि बसपा प्रमुख मायावती ने गुरुवार सुबह दो ट्वीट किये। पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा कि स्व0 जनेश्वर मिश्र की जयंती पर उनको हार्दिक श्रद्धा सूमन अर्पित तथा उनके नाम पर लखनऊ में जो पार्क है, उसे बीएसपी सरकार ने बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के नाम पर बनाया लेकिन सपा सरकार ने जातिवादी सोच व द्वेष के कारण इसका नाम भी नए जिलों आदि की तरह बदल दिया, यह कैसा सम्मान?

दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि बीएसपी की प्रबुद्ध वर्ग विचार संगोष्ठी की यहां यूपी के जिलों-जिलों में अपार सफलता के बाद सपा को अब जनेश्वर मिश्र व भाजपा सरकार द्वारा सताए हुए उनके समाज की याद आई है यह सब इनकी राजनीतिक स्वार्थ व सस्ती लोकप्रियता के लिए नाटकबाजी नहीं है तो और क्या है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here