आरा मशीन व्यापारियों का गांधी प्रतिमा पर प्रदर्शन। कैनविज टाइम्स

0
14090

लखनऊ। (वहाब उद्दीन सिद्दी्क़ी) उत्तर प्रदेश सरकार व वन मंत्री से न्याय की मांग को लेकर आज हज़रतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर आरा मशीन व्यापारियों ने ज़ोरदार प्रदर्शन किया साथ ही प्रशासन को ज्ञापन दिया। साथ ही व्यापारियों ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मार्च 2017 में भाजपा की सरकार बनते ही आरा मशीनों को अवैध बूचड़ खानों की आड़ में उजाड़ दिया गया।
उत्तर प्रदेश टिम्बर एसोसिएशन के संयोजक मोहनीश त्रिवेदी ने बताया कि प्रदेश में आरा मशीनों को अवैध बताकर सरकार द्वारा
बंद करवा दिया गया जिससे आज पीड़ित आरा मशीन के व्यापारी सड़कों पर आ गये है। उन्होंने बताया कि जिन आरा मशीनों को बंद करवाया गया है उनमें से तकरीबन 600 आरा मशीन को आजादी के बाद व 1978 में वन विभाग की स्थापना के समय से ही चलाया जा रहा था। वहीं कहा कि वन विभाग के तथाकथित अफसरों के द्वारा लाइसेंस नहीं दिया गया था। मांग को लेकर बताया कि पिछले दो सालों से केंद्र मंत्री व प्रदेश मुख्यमंत्री को ग्यापन दिया जा कहा है पर हर बार नजर अंदाज कर दिया जा रहा है। वहीं कहा कि यदि अब जल्द ही हमारी मांगों पर अमल नहीं किया गया तो परेशान होकर हम आरा मशीन व्यापारी अपने हक को लेकर आंदोलन करेंगे और यह आंदोलन तब तक चलेगा जब तक कि सरकार लाइसेंस न दे दे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here