लखनऊ: पांच लाख का इनामी शाइन सिटी का पार्टनर आसिफ गिरफ्तार

0
192

लखनऊ: शाइन सिटी में लाखों लोगों से 60 हजार से ज्यादा रुपए लेकर उनके साथ धोखा करने वाले शाइन सिटी कंपनी का डायरेक्टर आसिफ नसीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि आसिफ पर ग्राहकों से करोड़ों रुपए की ठगी करने का आरोप है। जो काफी समय से फरार चल रहा था। पुलिस ने कुछ पहले की उस पर 5 लाख का इनाम जारी किया था। आसिफ शाइन सिटी ग्रुप में 49 % का पार्टनर है। आसिफ के खिलाफ लखनऊ में करीब 500 और दूरे देश में पांच हजार से अधिक ठगी के मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस कमिश्नर लखनऊ डीके ठाकुर ने आसिफ नसीम की गिरफ्तारी की पुष्टी की। उन्होंने बताया कि आसिफ शाइन सिटी का पार्टनर था।

बता दे कि कुछ माह पहले राशिद नसीम की कंपनी में काम करने वाले विजलेश केसरवानी ने पीडि़तों का एक संगठन तैयार करके प्रयागराज हाईकोर्ट में कंपनी के खिलाफ 60 हजार करोड़ से अधिक की ठगी की रिट दायर की थी। ठगी में उसकी पत्नी समेत कंपनी के 50 से अधिक कर्मचारी आरोपित हैं।

राशिद नसीम को वर्ष 2019 में नेपाल के काठमांडू से गिरफ्तार किया गया था। बाद में नेपाल से उसे जमानत मिल गई थी। इस के बाद वह दुबई भाग गया था। अब वह दुबई से नेटवर्क चला रहा है और जार्जिया की नागरिकता लेने के की तैयारी में है। वहीं, एसटीएफ ने बीते 30 जून को शाइन सिटी के नेशनल हेड बृज मोहन सिंह को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

राशिद नसीम प्रयागराज करेली के जीटीबी नगर का रहने वाला है। करीब 20 साल पहले उसने स्पीक एशिया मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी में एजेंट की नौकरी शुरू की थी। शातिर दिमाग नसीम ने यहीं पर रहकर निवेशकों को ठगने की कला सीखी। इसके बाद वर्ष 2013 में उसने शाइन सिटी इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के नाम से हाउसिंग कंपनी और उसके बाद 50 से अधिक कंपनियां खोल डाली। उसने अपने भाई आसिफ को कंपनी में पार्टनर बनाया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here