समाजवादी पार्टी हर महीने मनाएगी ‘लखीमपुर किसान स्मृति दिवस’

0
215

लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने लखीमपुर खीरी मामले में ‘भाजपा की क्रूरता’ के बारे में लोगों को याद दिलाने के लिए हर महीने की तीन तारीख को ‘लखीमपुर किसान स्मृति दिवस’ मनाने का आह्वान किया है। बता दे कि समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को एक ट्वीट में कहा कि उत्तर प्रदेश के समस्त निवासियों, किसानों के शुभचिंतकों और सपा तथा अन्य सहयोगी दलों से अपील है कि अब से हर महीने की तीन तारीख को लखीमपुर किसान स्मृति दिवस मनाए और लोगों को भाजपा की क्रूरता की याद दिलाएं। तीन नवंबर को सब किसान स्मृति दीप जलाएं और अन्नदाताओं का मान बढ़ाएं।

लखीमपुर खीरी हिंसा में कुल 8 लोगों की मौत
गौरतलब है कि तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी के तिकोनिया इलाके में हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हुई थी। इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बर्खास्तगी की मांग
इस वारदात के बाद विपक्षी दलों ने भाजपा पर जमकर हमला किया। वे इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री की बर्खास्तगी की मांग कर रहे हैं ताकि मामले की निष्पक्ष जांच हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here