आजमगढ़ : पुलिस को मिलि बड़ी सफलता, 46.4 किलो गांजा का साथ दो अंतर्जनपदीय तस्कर गिरफ्तार

0
153

आजमग :  आजमगढ़ में एक पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो अन्तर्जनपदीय गांजा तस्कर गिरफ्तार किए गए। उनके कब्जे से बोलेरो जीप सहित असलहा, कारतूस व 46 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपितों पर संगीन अपराधों में 01 दर्जन मुकदमें दर्ज हैं। आरोपियों में विनोद यादव उर्फ आलोक यादव पुत्र धर्मदेव यादव उर्फ धर्मू यादव निवासी गोड़सर थाना जहानागंज आजमगढ़ व मृत्युंजय यादव पुत्र ओमप्रकाश यादव उर्फ बबुआ उर्फ पहलवान निवासी ग्राम पिन्डारी थाना बड़ेसर जनपद गाजीपुर हैं। अपर पुलिस अधीक्षक नगर के अनुसार शहर कोतवाल कृष्ण कुमार गुप्ता व स्वाट टीम प्रभारी नंद कुमार तिवारी को गांजा से भरी हुई बोलेरो जीप आने की सूचना पर गांजा तस्करों को पकड़ने के लिए ग्राम बद्दोपुर के पास सघन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक बोलेरो जीप जो हाफिजपुर की तरफ से आ रही थी को रोकने का प्रयास किया गया। जिस पर बुलेरो में सवार अपराधियों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। पुलिस टीम द्वारा बोलेरो सवार अपराधियों को काफी मशक्कत के बाद घेर घार कर पकड़ लिया गया। बोलेरो की तलाशी ली गयी तो बुलेरो की सीट के नीचे छिपाकर रखे हुए 45 पैकेट गांजा के बरामद हुए तथा दो अपराधी मौजूद मिले। जिनके कब्जे से एक तमन्चा व फायर किया हुआ खोखा कारतूस व जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ करने पर बताया कि वह लोग उड़ीसा से गांजा लेकर आते हैं और पूर्वांचल में मऊ बलिया सहित अन्य आसपास के जनपदों में ऊँचे दाम पर बेच देते हैं। इससे उन्हें काफी लाभ होता है। गांजा बिक्री के पैसे से ही बोलेरो गाड़ी खरीदे हैं और इसका प्रयोग गांजा का परिवहन करने में करते हैं। विनोद यादव पर गैंगस्टर भी लग चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here