प्रदेश के टॉप 10 माफिया में शामिल ध्रुव कुमार के करीबी पर प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई

0
1128

आजमगढ़ : प्रदेश के टॉप 10 माफिया में शामिल आजमगढ़ के ध्रुव कुमार उर्फ कुंटू सिंह के करीबी माफिया अखंड प्रताप सिंह पर प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है।तरवा थाना क्षेत्र के 2 गांव में उसकी एक करोड़ तिरासी लाख की संपत्ति को कुर्क करने के निर्देश दिए गए हैं। डीएम ने बताया कि तहसीलदारों को निर्देश दिया गया कि जल्द से जल्द कुर्की की कार्रवाई की जाए। मऊ जिले के मोहम्मदाबाद ब्लाक के पूर्व जेष्ठ प्रमुख अजीत सिंह हत्याकांड में बतौर षड्यंत्रकर्ता अखंड प्रताप सिंह का नाम सामने आया था। अखंड पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी। डीएम राजेश कुमार ने बताया कि तहसील में नगर के ग्राम जमुआ में करीब सवा 11 हेक्टेयर में से साढ़े तीन हेक्टेयर भूमि जो शिव कुमारी शिक्षण प्रशिक्षण सेवा संस्थान को अखंड प्रताप सिंह के नाम से क्रय की गई है। जिस का मूल्यांकन सर्किल रेट से 1 करोड़ 9 लाख 18 हजार 200 रु निर्धारित है। इसी तहसील क्षेत्र के नदवा गांव में एक भूमि अखंड के नाम से क्रय की गई है। जिसका मूल्यांकन सर्किल रेट से 4 लाख 80 हजार है। इसी गांव में अखंड की पत्नी बनना सिंह के नाम से भी 1 लाख 73 हजार 600 मूल्य के सर्किल रेट के दर से भूमि है। इसके अलावा जमुआ गांव में ही चौथी व पांचवीं भूमि वंदना सिंह के नाम क्रय की गई है जिसका सर्किल रेट मूल्यांकन 66 लाख 24 हजार है। अखंड प्रताप सिंह 1 माह पूर्व तक आजमगढ़ जेल में निरुद्ध था पंचायत चुनाव को देखते हुए प्रशासन ने कुंटू सिंह हुआ अखंड सिंह को अलग-अलग जेलों में भिजवा दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here