महाराष्ट्र में बीजेपी नेता किरीट सोमैया को पुलिस ने हिरासत में लिया, धारा 144 किया गया लागू

0
119

मुंबई: महाराष्ट्र के भाजपा नेता किरीट सोमैया को सतारा जिले के कराड रेलवे स्टेशन पर हिरासत में लिया गया है । जिसके बाद उन्हें मुंबई पुलिस द्वारा सर्किट हाउस ले जाया गया। दरअसल, कोल्हापुर जिला कलेक्टर ने उनके खिलाफ निषेधाज्ञा जारी की थी और 20 और 21 सितंबर को सभा पर रोक लगाते हुए जिले में धारा 144 लागू की थी।

बता दें, सोमैया को पश्चिमी महाराष्ट्र जिले के कागल से विधायक हसन मुश्रीफ के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों को साबित करने के लिए कोल्हापुर जाना था। वैसे हाल ही में सोमैया ने ग्रामीण विकास मंत्री और कोल्हापुर के कागल से विधायक मुश्रीफ पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने और अपने परिजनों के नाम पर बेनामी रखने का आरोप लगाया था। मुश्रीफ ने आरोपों को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया था।

इससे पहले भाजपा नेता किरीट सोमैया ने इस बात का दावा किया था की महाराष्ट्र के मंत्री हसन मुश्रीफ के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद उन्हें कानून-व्यवस्था और सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए जिला अधिकारी ने कोल्हापुर में प्रवेश करने से रोक दिया। इसके बाद सोमैया ने एक ट्वीट में इस घटनाक्रम को उद्धव ठाकरे सरकार की दादागिरी करार दिया।

इस बीच, महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रकांत पाटिल ने इस कदम को तानाशाही कहते हुए कहा कि ठाकरे सरकार सोमैया की आवाज को दबाने नहीं पाएगी। उन्होंने कहा कि वह सरकार के भ्रष्ट मंत्रियों का पर्दाफाश कर रहे हैं इसलिए ये सब हो रहा है। ट्विटर पर आम लोग भी इस पर  अपनी-अपनी बात कह रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here