संभल में सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क के खिलाफ मुकदमा दर्ज

0
298

संभल: जनपद संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कथित तौर पर तालिबान के समर्थन में बयान देने के बाद उनके खिलाफ राजद्रोह की धारा में एफआईआर दर्ज की गई है। बता दे कि तालिबान को डिफेंड करते हुए सपा सांसद ने उनकी तुलना भारत की आजादी के लिए लड़े स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से की थी।

संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कथित तौर पर तालिबान के समर्थन में बयान देने के बाद उनके खिलाफ पश्चिमी यूपी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल की तहरीर पर संभल की सदर कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है। तालिबान को डिफेंड करते हुए सपा सांसद ने उनकी तुलना भारत की आजादी के लिए लड़े स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से की थी। देर रात वर्क के खिलाफ तहरीर देने के लिए सम्भल सदर कोतवाली पहुंचे थे। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल और बीजेपी जिला अध्यक्ष ओमवीर खड़गबंशी l

संभल के एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘यह शिकायत की गई कि सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने तालिबान की तुलना भारत के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से की है। ऐसे बयान राजद्रोह की श्रेणी में आते हैं। इसलिए उनके खिलाफ 124ए यानी कि राजद्रोह की धारा में एफआईआर दर्ज की गई है। साथ ही 153ए और 295 भी लगाया गया है। उनके अलावा दो अन्य लोगों ने भी सोशल मीडिया पर वीडियो में ऐसी ही बातें कही हैं। उनके खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया गया है

बर्क ने तालिबान का पक्ष लेते हुए कहा, ‘जब भारत अंग्रेजों के कब्जे में था, तब देश ने आजादी की लड़ाई लड़ी। अब तालिबान भी अपने देश को आजाद कराकर खुद से चलाना चाहते हैं। पहले रूस और फिर अमेरिका ने अफगानिस्तान में कब्जा कर रखा था। वो भी अपने देश को आजाद कराना चाहते हैं।’

गौरतलब है कि बर्क पहले भी विवादों में रह चुके हैं। उन्होंने संसद में वंदेमातरम का विरोध करते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here