लखनऊ में ओलंपिक खिलाड़ियों को किया जाएगा सम्मानित

0
238

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में कल ओलिंपिक खिलाड़ियों को अटल बिहारी वाजपई इकाना स्टेडियम में सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सभी मंडलों के राष्ट्रीय स्तरीय खिलाड़ियों को भी न्योता दिया गया है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ टोक्यो ओलंपिक खेल में पदक जीतने वाले सभी सात खिलाड़ियों के साथ ही 41 वर्ष बाद ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाली भारतीय पुरुष हाकी टीम के सभी सदस्यों को सम्मानित करेंगे। टोक्यो ओलंपिक के सभी पदकवीरों के साथ ही सभी प्रतिभागियों को सरकार बतौर प्रोत्साहन पुरस्कृत और सम्मानित करेगी।

इस आयोजन में खेलों के कोचों को भी सम्मानित किया जाएगा। साथ ही राज्य के सभी 75 जिलों से 75-75 खिलाड़ियों को भी इसमें विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि सरकार अपने पूरे संसाधनों के साथ खिलाड़ियों के साथ है। जहां और जिस तरह के संसाधन व प्रोत्साहन की आवश्यकता होगी, सरकार उन्हें मुहैया कराएगी।

देश के लिए ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता को यूपी सरकार दो करोड़ रुपये की धनराशि सम्मान स्वरूप देगी। रजत पदक विजेताओं को डेढ़-डेढ़ करोड़, कांस्य पदक विजेताओं को एक-एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here