लखनऊ में स्वर्गीय विवेक तिवारी के परिवार ने परिवार की सुरक्षा व सीबीआई जाँच की मांग की।- कैनविज टाइम्स

0
600

लखनऊ ( वहाब उद्दीन सिद्दीक़ी ) उत्तर प्रदेश में क़ानून व्यवस्था के लिहाज़ से बेहद दुर्भाग्यपूर्ण खबर जो कि कल से लगातार तमाम मीडिया में चल रही है। जिसमे एप्पल कम्पनी के एरिया सेल्स मैनेजर विवेक तिवारी की शुक्रवार की रात दो पुलिस कर्मियों द्वारा गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी। इस घटना ने खाकी को एक बार फिर से शर्मिंदा किया है। हाला की दोनों आरोपियों को आला अधिकारियों द्वारा गिरफ़्तार कर बर्खास्त कर दिया गया है और पीड़ित परिवार को मुआवजे की राशि के साथ ही सरकारी नौकरी भी दिए जाने का आश्वासन सरकार द्वारा दिया गया है।
रविवार के दिन स्वर्गीय विवेक तिवारी की पत्नी की ओर से सीबीआई की जांच व परिवार की सुरक्षा की मांग की गई तथा उनके द्वारा इस केस में अपनी ओर से दूसरी एफआईआर दर्ज कराने की बात भी कही गयी।

वहीं दूसरी ओर स्वर्गीय विवेक तिवारी के फ्लैट पर आज सुबह से ही तमाम पार्टियों के राजनेताओं आने का सिलसिला जारी था कई पार्टी के राजनेता परिवार के इस दुख में शामिल होने के लिए पहुंचे व परिवार को सांत्वना दी जिसमें कांग्रेस पार्टी के राज बब्बर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया व उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आदि शामिल थे ए.डी.जी राजीव कृष्णन एस.एस.पी. कलानिधि नैथानी भी परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे तथा एडीजी जोन ने कहा घटना करने और छिपाने वालों पर भी कार्रवाई होगी।

 

क्या कहा एडीजी राजीव कृष्णा ने।


गोमतीनगर के मकदुमपुर रेलवे क्रासिंग के पास हुई विवेक तिवारी हत्या के मामले में जहां एक तरफ आईजी रेंज सुजीत पांडेय एसआईटी टीम गठित कर रिक्रिएशन कर ये जानने की कोशिश कर रही है की यह घटना किन परिस्थितियों में हुई है ।

वहीँ दूसरी तरफ एडीजी जोन राजीव कृष्णा का कहना है की पुलिस एक और एफआईआर दर्ज करेगी । एडीजी जोन के अनुसार ये जो दूसरी एफआईआर दर्ज होगी वो पीड़ित परिवार की तहरीर पर होगी । बतातें चलें की पहली तहरीर चश्मदीद गवाह सना की तरफ से दर्ज की गई है । उन्होंने बताया कि ये जो एफआईआर दर्ज की जा रही है वह सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के मुताबिक एक अपराध में दो एफआईआर दर्ज हो सकती हैं उसी के मुताबिक दर्ज की जा रही है। उन्होंने बताया कि आईजी रेंज की अगुवाई में एसआईटी और एफएसएल टीम ने काम शुरू कर दिया है । वहीं भविष्य में ऐसी घटना न हो इसके लिए भी सख़्त निर्देश दिए जा रहे हैं । घटना करने और छिपाने वालों पर भी कार्रवाई होगी । साथ ही एडीजी लखनऊ जोन राजीव कृष्ण ने रविवार को प्रेसवार्ता कर कहा घटना बहुत गंभीर है क्योंकि हमारे ही दो लोगों ने इसे किया है । शाम तक दोनों आरोपियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया साथ ही वह और उनके अधिकारी पीड़ित परिवार के संपर्क में हैं ।

वहीं एसआईटी और एफएसएल टीम ने अपना काम शुरू कर दिया है । राजीव कृष्ण ने कहा कि आज परिवार ने सुरक्षा मांगी है, जो उन्हें मुहैया कराई जाएगी । परिवार से तहरीर मिलते ही उनके परिवार की ओर से एफआईआर दर्ज कराई जाएगी । प्रथम सूचना सना की तरफ से मिली इसलिए पहली एफआईआर उसकी तरफ से दर्ज की गई है । एडीजी लखनऊ जोन ने कहा एफआईआर दर्ज करने के अलावा अगर परिवार सीबीआई जाँच की मांग करता है तो सीबीआई को जांच सौंपी जाएगी ।

सिपाही के पास हथियार होने के सवाल पर उन्होंने कहा कांस्टेबल, सबइंस्पेक्टर को सभी हथियारों की ट्रेनिंग दी जाती है । छोटे हथियार कम हैं इसलिए अधिकारियों को दिए जाते हैं । हथियार का इस्तेमाल और गलत इस्तेमाल की गाइड लाइंस साफ हैं, इस दौरान एडीजी ने माना कि परिवार को तत्काल सूचना पुलिस ने नहीं दी । साथ ही सफाई दी की पुलिस के किसी भी अधिकारी का मक़सद किसी को बचाना नहीं था । एडीजी जोन ने कहा कि ऐसी घटना में सफाई नहीं दी जा सकती है। घटना के बाद थाने पर सिपाही का पहुंचना गंभीर लापरवाही है। और जो कोई भी इस घटना में या घटना छिपाने में शामिल होगा उस पर कार्रवाई होगी ।

एफआईआर को कमज़ोर किया गया।- राजबब्बर


न्यू हैदराबाद रोड पर स्थित आकाशगंगा अपार्टमेंट में आज स्वर्गीय विवेक तिवारी के परिवार से मिलने के लिए कई पार्टियों के राजनेता पहुंचे जिसमें कांग्रेस पार्टी के राज बब्बर ने पीड़ित परिवार से मिलकर उनके दुख दर्द को बांटा व परिवार को पूरी मदद देने की बात भी कही। उन्होंने कहा की हमारी पार्टी के लोग रात भर पीड़ित परिवार के साथ लगे रहे और इस दुख की घड़ी में मैं और मेरी पार्टी पीड़ित परिवार वालों के साथ है और जो पूरा घटनाक्रम है तथा मीडिया के माध्यम से जो जानकारियां मिली हैं उससे य साबित होता है की पूरी घटना में पुलिस का रोल काफी शर्मनाक रहा है पुलिस में उन दो सिपाहियों की डॉक्टरी भी नहीं करवाई इसमें संदेह होता है जैसा कि लोगों का कहना है की उन लोगों ने कहीं बैठकर खाया पिया और अपना होश ओ हवास खो कर तथा अपने घमन्ड के नशे में चूर होकर एक निर्दोष की गोली मार कर हत्या कर दी।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने विवेक तिवारी के परिवार को सूचना नहीं दी बल्कि साथ में मौजूद सना जो की घटना की चश्मदीद गवाह है जो कि उस परिवार का नंबर जानती थी उस परिवार की पत्नी का नंबर जानती थी। उससे पत्नी का नंबर लेकर पत्नी को सूचना नहीं दी और उस चश्मदीद गवाह सना से एफआईआर दर्ज करवाई गई और एफआईआर को कमजोर किया गया। यदि पुलिस विवेक तिवारी की पत्नी को इस बात की सूचना दे देती और विवेक तिवारी की पत्नी अपनी ओर से तहरीर देती तो इस केस का रुख दूसरा ही होता। वहीं दूसरी ओर जो सिपाही इस घटना में आरोपी है जिसने गोली चलाई वह थाने में खड़ा होकर कैसे हाथ पैर चला रहा है और फिर बाद में कुछ पुलिसकर्मी उसको गोदी में उठाकर अस्पताल ले जाते हैं और बताते हैं यह बीमार है। दूसरी तरफ पुलिस का सबसे बड़ा अधिकारी यह कहता है कि उसने अपने डिफेंस में गोली चलाई। इससे यह साफ है की पुलिस इस घटना को दूसरा रूप देना चाहती है।

केशव प्रसाद मौर्या भी स्वर्गीय विवेक के परिवार से मिलने पहुँचे।


स्वर्गीय विवेक तिवारी के परिवार से मिलने पहुंचे प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया को बताया की यह घटना बहुत ही दुखद है बहुत ही दर्दनाक है इससे सरकार भी दुखी है पार्टी भी दुखी है। इस दुख की घड़ी में सरकार भी और पार्टी भी इस दुखी परिवार के साथ है। इसमें जो भी दोषी लोग हैं उनको जो भी दंड मिलना है उसके लिए सरकार की ओर से कोई भी कमी नहीं रहेगी। सरकार की ओर से पीड़ित परिवार को जो मदद देने का आश्वासन दिया गया है उसमें जितनी जल्दी परिवार चाहेगा उतनी जल्दी उसके अनुपालन की प्रक्रिया भी पूरी की जाएगी और यह परिवार हम से अलग नहीं हैं जितना यह परिवार दुखी है उतना ही हम सब भी दुखी हैं और भविष्य में कभी इस तरह की कोई घटना ना होने पाए इसके लिए सरकार की ओर से जो भी तत्काल कदम उठाए जा सकते हैं उठाए जा रहे हैं।

पुलिस का काम अपराधियों के ख़िलाफ़ कारवाई करना है और जब पुलिस अपराधियों के खिलाफ कोई कारवाई करती है तो पूरी सरकार उसके साथ होती है किंतु किसी निर्दोष के साथ इस प्रकार की यदि कोई घटना है तो उसे हम स्वीकार नहीं करते हम स्वर्गीय विवेक तिवारी जी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनके परिवार की पीड़ा को अपनी पीड़ा समझते हैं और भगवान से प्रार्थना करते हैं कि इस समय का परिवार जिस पीड़ा से गुजर रहा है जो भीषण संकट झेल रहा है। उस संकट को झेलने की शक्ति प्रदान करें। परिवार की व्यक्तिगत भी हम लोगों को फिक्र है और सरकार के नाते भी हम लोगों की जिम्मेदारी है ना उनकी सुरक्षा को लेकर कोई प्रॉब्लम आने देंगे और जो सरकार द्वारा उनको आश्वासन दिए गए हैं उसको लेकर भी कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी और जो जांच है उसको शीघ्रता से पूरी करके जो दोषी है उसको कठोरतम दंड देने की प्रक्रिया आगे बढ़ती हुई जाएगी। उत्तर प्रदेश की पुलिस प्रदेश में अपराध करने वालों के खिलाफ एक अभियान चला रही थी बड़े पैमाने पर पुलिस ने एक तरह से अपराध मुक्त करने के लिए गुंडाराज से मुक्त करने के लिए अच्छे काम किए हैं और जिन दो पुलिसकर्मियों ने इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया है उनके खिलाफ तो हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है और वह जेल भी भेजे जा चुके हैं और अग्रिम कार्रवाई जारी है लेकिन इससे पूरे पुलिस विभाग पर सवाल खड़ा करना उचित नहीं है। मैं केजरीवाल सहित जो भी इस देश प्रदेश के राजनीतिक दल है और नेता हैं उनसे कहना चाहूंगा कि वह इतनी दुखद घटना में राजनीति से बाज़ आये राजनीति करने के लिए और भी बहुत मुद्दे होते हैं।
वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है यह घटना कोई इनकाउंटर नहीं है इसकी पूर्ण रूप से जांच कराई जाएगी प्रथम दृष्टया जो दोषी थे उनको गिरफ्तार किया जा चुका है और जो भी दोषी होगा किसी को बख्शा नहीं जाएगा। और आवश्यकता हुई तो इस घटना की सीबीआई जांच भी कराई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here